Uncategorized

देश में भिन्न-भिन्न वेशभूषा,रहन-सहन के बावजूद अनेकता में एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत -प्रो. संजीव कुमार

सु0वि0वि0 परिसर में द्वितीय रोवर्स /रेंजर्स स्थापना दिवस समारोह संपन्न,
देश में भिन्न-भिन्न वेशभूषा,रहन-सहन के बावजूद अनेकता में एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत,
…….. प्रो. संजीव कुमार

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ परिसर में स्थित फैसिलिटी सेंटर में आज द्वितीय रोवर्स/ रेंजर्स स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। जिसकी थीम थी ‘प्रसन्न रहे, कोशिश करें ,तैयार रहें, एवं सेवा करें’। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार, सहायक प्रादेशिक संयोजक स्काउट गाइड एवं प्रो. सर्वेश पांडे, प्रो. सुचिता श्रीवास्तव तथा कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विश्वविद्यालय की छात्रा प्रतिष्ठा एवं अनु ने कुलगीत व सरस्वती वंदना सुषमा पांडे तथा स्वागत गीत के माध्यम से उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति भारत स्काउट गाइड की तरफ से स्नेह अर्पित किया।
वि0वि0 के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक डॉ. घनश्याम दुबे द्वितीय रोवर्स/ रेंजर्स स्थापना दिवस के अतीत की रूपरेखा व्याख्यान के माध्यम से अल्प अवधि में प्राप्त उपलब्धियो को प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि पहला समागम रामदेव मेमोरियल में 7 मार्च 2024 को, जिसमें दुआरी पीजी कॉलेज मऊ प्रथम विजेता बना तथा राष्ट्रीय फलक पर उपविजेता के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय को गौरव प्रदान कराया। बिगिनर्स कोर्स 29 सितंबर 2024 को श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर आजमगढ़ तथा बेसिक कोर्स विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया। प्रधानमंत्री जी के संदेश एक पेड़ मां के नाम 15 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक महाविद्यालय में एवं कारगिल दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय परिसर में माननीय कुलपति जी के कर कमलों से दिनांक 26. जुलाई.2024 को पीपल, आम ,आँवला,बरगद इत्यादि का वृक्षारोपण किया। दीक्षांत समारोह में महामहिम के समक्ष 25 राज्यों के भारतीय परिधान में नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शनार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। आज के द्वितीय रोवस/ रेंजर्स कार्यक्रम में विद्यालय परिसर की बिटिया श्रेया पांडे द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। तबला वादन एवं नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना कर छात्र सुषमा पांडे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के रोबर्स/ रेंजर्स तथा समागम की पूरी टीम को इस अनुशासित कार्यक्रम के लिए बधाई दी, तथा रोवस/रेजर्स द्वारा सामूहिक ताली के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सामूहिक शब्द एवं एकता एक दूसरे के पूरक है तथा यह भी संदेश दिया कि कोई भी कार्यक्रम सोद्देश्यपूर्ण होना चाहिए। कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम न कराया जाए अपितु उसे विश्वविद्यालय की युवा पीढ़ी क्या अर्जित कर रही है उसे पर भी आयोजन समिति का ध्यान होना चाहिए। आइए हम आप मिलकर आगे बढ़े, निश्चय ही युवा पीढ़ी की ऊर्जा का बेहतर उपयोग हो सकता है। छात्र केवल अपने को किताबी ज्ञान एवं विषय पर ही केंद्रित न करें अपितु राष्ट्र निर्माण हेतु कुछ अतिरिक्त करने की भी सोचे। हमे यह भी ध्यान रखे की हम सिर्फ दूसरे को उपदेश न दें। एक उक्ति बहुत प्रचलित है कि ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ इसका अभिप्राय ही यही है कि दूसरे को उपदेश देने से बेहतर है कि हम अपने गिरेबान में भी देखें। अनेक विदेशी आक्रांता आए, देश का धन वैभव तो लूटे परंतु हमारी सभ्यता व संस्कृति को डिगा नहीं सके। रॉबर्स/ रेंजर्स स्ट्रेंजर्स की स्थापना 1918 में भले हुई हो परंतु आज की तिथि में यह ज्यादा फलीभूत होती दिख रही है। हमारे देश में एक उक्ति और भी प्रसिद्ध है ‘कोस कोस पर पानी बदले चार कोस पर वाणी’ इतनी विविधता के बावजूद हम अपनी एकता व अखंडता को संजो कर रखे हैं, यह निश्चय ही काबिले- तारीफ है। उत्तर प्रदेश के बाबत उल्लेख करते हुए कुलपति ने कहा कि ब्रज क्षेत्र, अवध क्षेत्र ,पूर्वांचल क्षेत्र या बिहार का मगध क्षेत्र भाषा में उतार चढ़ाव होने के बावजूद हमारी चट्टानी एकता विश्व के मठाधीशों को सोचने पर मजबूर करती है।अंत में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने बेहतर आयोजन के लिए आयोजन समिति व सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं वर्दी में बैठे सभी रोवर्स रेंजर्स को बधाई दी।
कार्यक्रम में जिन लोगों की महनीय उपस्थिति रही उनमें प्रो. कैलाश गुप्ता, डॉ. प्रवेश सिंह, डॉ. दीक्षा, डॉ. मनीषा, सुश्री शांभवी, श्री हिमांशु, डॉ. वैशाली, डॉ. शुभम, डॉ. प्रदीप राय डॉ. शफीउजमा, एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभय प्रताप सिंह ने किया।
डॉ .प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मोबाइल नंबर 9452 44 5878

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel