कर-करेत्तर एवं सी.एम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

कर-करेत्तर एवं सी.एम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं सी.एम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों का वसूली लक्ष्य इस समय पीछे चल रहा है उसे शीघ्र बढ़ायें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा कराने हेतु कैम्प लगाया जाए तथा कैम्प का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जाए।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि सेमीखेड़ा चीनी मिल इस समय सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला गन्ना अधिकारी को निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना में अंतर्गत प्रगति लायी जाये।
बैठक में समस्त उपजिलधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आय तथा जाति प्रमाण पत्र शतप्रतिशत जाँच पड़ताल के बाद जारी किये जाए, इसके साथ ही जिन तहसीलों मे धारा 34 के अन्तर्गत जो भी पेंडेंसी में है उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए। उन्होने कहा कि मा. मुख्यमंत्री स्तर से इसकी लगातार निगरानी की जाती है तथा इसी के हिसाब से जनपद की रैंकिग भी की जाती हैै। बैठक में निर्देश दिये गए कि इस समय एस.अई.आर का कार्य चरम सीमा पर चल रहा है जिसमें हम लगातार तेजी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अपनी पूरी टीम को इसमें लगाकर उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करें। उन्होनें कहा कि जो भी बी.एल.ओ इसमें उत्कृष्ट कार्य करें उन्हे तहसील में बुलाकर उसका सम्मान भी किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा संतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक न्यायिक देश दीपक सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, डिप्टी आर.एम.ओ कमलेश कुमार पाण्डे सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




