रचनात्मकता, उत्साह और रंगारंग गतिविधियों से सजा सहारा का वार्षिक मेला उत्सव

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय में आयोजित वार्षिक मेला उत्सव ने इस वर्ष भी आनंद, ऊर्जा और उत्सव का ऐसा अनोखा रंग बिखेरा कि विद्यालय परिसर खुशियों से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गरिमा और भारतीय संस्कृति की छटा के साथ हुई जहाँ गणपति वंदना, दीप प्रज्ज्वलन और तिलक समारोह ने वातावरण को सकारात्मकता, पवित्रता और उत्साह से भर दिया।

इसी अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुभाष सुधा, पूर्व कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री विनोद कौशिक,जिला शिक्षा अधिकारी, कुरुक्षेत्र तथा श्री गौरव आर्य, सरपंच, गाँव अमीन का विशेष अतिथि के रूप में सहारा परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया।

विद्यालय प्रबंधन से स्कूल चेयरपर्सन श्रीमती शशि अग्रवाल, विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रेम सिंगला, रोहित अग्रवाल, डॉ. विकास अग्रवाल, मोहित अग्रवाल तथा विक्रांत अग्रवाल भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि सुभाष सुधा जी ने विद्यार्थियों की अनुशासनप्रियता, विद्यालय की उपलब्धियों और शिक्षकों की अथक मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय ने शिक्षा और संस्कारों का ऐसा वातावरण तैयार किया है जो आज की पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए आदर्श है। अकादमिक डायरेक्टर बी.के. चावला ने विद्यालय की नई शैक्षिक योजनाओं, नवाचारों और प्रगतिशील दृष्टि को साझा किया। विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रवीन अग्रवाल ने अभिभावकों, स्टाफ और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वार्षिक मेले के दौरान लगाए गए आकर्षक स्टॉल्स, रचनात्मक गतिविधियाँ, स्वादिष्ट फूड कार्नर और मज़ेदार गेम्स सहित मोटू-पतलू और लंबी टाँग वाले पात्रों ने बच्चों का मन मोह लिया और पूरे कार्यक्रम में खूब आकर्षण का केन्द्र बने रहे। हर स्टॉल पर बच्चों का आत्मविश्वास, उनकी प्रस्तुति शैली और गतिविधियों में अभिभावकों की भागीदारी ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
मेले में उपलब्ध अस्थायी टैटू और लाइव पोर्ट्रेट सेवाएँ अभिभावकों के लिए विशेष आकर्षण रहीं। इन दोनों गतिविधियों ने अभिभावकों को न केवल रोमांचित किया बल्कि बड़ी संख्या में उन्हें अपनी ओर खींचा, जहाँ सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।विज्ञान प्रदर्शनी में समाजोपयोगी मॉडलों की अनूठी प्रस्तुति मेले का एक प्रमुख आकर्षण विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी रही जहाँ बच्चों ने अपने अभिनव और उपयोगी क्रियाशील मॉडल के माध्यम से समाजोपयोगी विचारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। आधुनिक तकनीक पर आधारित मॉडलों ने अभिभावकों एवं अतिथियों को गहराई से प्रभावित किया। यह प्रदर्शनी इस बात का प्रमाण बनी कि विद्यालय के विद्यार्थी सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में जागरूक, रचनात्मक और जिम्मेदार सोच रखते हैं।
मंच पर प्रस्तुत हुई प्रमुख सांस्कृतिक झलकियों में गणेश वंदना, हरियाणवी नृत्य, पंजाब की शान भांगड़ा सहित देशभक्ति से ओत-प्रोत समूह गान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों की नृत्य–संगीत से युक्त एकल प्रस्तुतियों ने तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह के बीच मेले को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं। पूरा दिन विद्यालय परिसर उत्साह, ऊर्जा और आनंद से गुंजायमान रहा। मेले ने यह सिद्ध कर दिया कि सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं बल्कि रचनात्मकता, सीख और संस्कृति का जीवंत संगम है। अभिभावकों, अतिथियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।अंत में प्रधानाचार्या (सहारा किंडरगार्टन विंग) तथा अकादमिक डायरैक्टर श्री बी• के• चावला ने अध्यापकवर्ग का इस मेले के सफल आयोजन के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन से अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
साराक्षी पण्डित महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र पर नृत्य प्रस्तुति देते हुए।




