Uncategorized

नगर पालिका द्वारा राम सिंह की मणि पर शुल्क वसूली का विरोध करते हुए सभासद ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मिलक नगर के मोहल्ला नसीराबाद में स्थित राम सिंह मढ़ी पर नगर पालिका द्वारा लोगों के कार्यक्रमों को लेकर शुल्क वसूली का विरोध करते हुए सभासद ने ईओ को ज्ञापन देकर वार्ड के लोगों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।वही पंप पर काम कर रहे ऑपरेटर की नौकरी वापस की भी मांग की। बुधवार को नगर पालिका के वार्ड संख्या 7 के सभासद प्रखर वशिष्ठ ने योग राजेंद्र प्रसाद को एक ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने लिखा कि वार्ड मे वंदन योजना के अंतर्गत राज्य वित्त के द्वारा पालिका के माध्यम से राम सिंह की मडी का जिर्णोधार कराया जा रहा है।लिखा कि राम सिंह की मढ़ी पर लगभग कई वर्षों से मोहल्ले के गरीब लाचार लोग अपने मांगलिक व अन्य कार्यक्रम करते आ रहे थे। असहाय होने के कारण उनके पास एक मात्र विकल्प था।जिससे पालिका द्वारा द्वेष भावना रखते हुए उसमें शुल्क वसूली करना शुरू कर दिया है।जो कि उनके हित में नहीं है।इस प्रकिया से वार्ड को लोगो परेशानी उठानी पड़ सकती है।वही जब से मंदिर पर कार्य हुआ है तब से नगर पालिका द्वारा कार्यकर्मो का पैसा वसूला जा रहा है जोकि आमनवीय है। इससे सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है।जनता ने इसको लेकर रोष व्याप्त है। लिखा की मंदिर परिसर में बने पंप पर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे ऑपरेटर को भी द्वेष भावना रखते हुए पालिका प्रशासन ने जबरन हटा दिया है।जिस कारण वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में भी असमर्थ है।उन्होंने उनकी नौकरी वापस दिलाने की मांग की है।इस दौरान रवि सागर,प्रीति,कमलेश देवी, होमेंद्र कुमार,रामशरण लाल,मुकेश शर्मा,राजवती,जोगिंदर सिंह,वीरवती,सुधा,पूनम,मुकेश,आदेश, विजयपाल,सुनील कुमार रोहिल्ला,नरेश कुमार,नवनीत,दीपक रोहिल्ला,कविता,ओम शंकर, मोहम्मद हसीन,विकास कुमार, ज्योति कोहली,सत्येंद्र देव,मालती देवी,संदीप रोहिल्ला सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel