हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में संविधान दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में संविधान दिवस विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए, विद्यार्थियों ने संविधान और संविधान में निहित कर्तव्यों व अधिकारों से सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अवगत कराया साथ ही संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ भी सभी उपस्थित सभा को दिलाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार पांडे, प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे और कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा द्वारा सामूहिक रूप से माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दिया गया।स्कूल प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने संविधान के विषय में विस्तार से छात्र/छात्रों को बताया कि संविधान में निहित सभी अनुच्छेदों के अंतर्गत हमें अपने देश के प्रति समर्पित भाव रखते हुए।अपने अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। यही हमारे द्वारा अपने समाज, माता-पिता, देश व स्वयं के लिए सच्ची निष्ठा होगी।
विद्यालय प्रबंधक मनोज कुमार पांडे ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे डा अम्बेडकर जी ने अपने जीवन से अनुशासन का पालन करते हुए एक सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत किया। वैसे ही हमें भी अपने जीवन में सफल होने के लिए उनका अनुशरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। भारत के लिए आज का दिन काफी खास है। आज ही के दिन हमारे देश ने संविधान को अपनाया था। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में हमारा संविधान बना जिसके बाद इसे आज तक सर्वोपरि माना जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे, प्रबंधक मनोज कुमार पांडे, कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे ।




