Uncategorized

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 407 नवविवाहित जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बरेली कॉलेज के मैदान में किया गया, जिसमें नगर निगम बरेली, विकासखण्ड भुता, फरीदपुर, भदपुरा, नवाबगंज, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, क्यारा, शेरगढ़ एवं नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नवाबगंज, नगर पंचायत सेंथल, धौराटांडा, रिठौरा, ठिरिया निजावत खाँ के 407 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। दाम्पत्य सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरूण कुमार, मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, हरि सिंह ठिल्लो, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एमपी आर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा बरेली सोमपाल शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अधिकारियों में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।
शासन की अति महत्वांकाक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत बरेली कॉलेज मैदान में 407 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें 326 हिंदू जोड़ों का विवाह तथा 81 मुस्लिम जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। मा0 जनप्रतिनिधियां एवं अधिकारियों ने सामूहिक विवाह की पावन बेला पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व नव युगल को पवित्र गठबंधन के दाम्पत्य सूत्र के आत्मीय संबंधों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वहन हेतु जीवन की नई पारी पर वर वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शुभ विवाह/पाणिग्रहण संस्कार जीवन का एक पवित्र गठबंधन है, जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ समर्पित जीवन जीते हुए समाज एवं देश में अपना योगदान देते हैं। मैं उम्मीद करता हूॅ कि सभी जोड़े अपना वैवाहिक जीवन अच्छे से यापन करेंगे। सामूहिक विवाह के आयोजन में वर-वधु सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बंधते हैं इससे सर्वधर्म समाज और सामाजिक संस्कृति को बल मिलता है। उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा एक जोड़े की शादी पर एक लाख रुपए व्यय करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 60,000/- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह के समय साड़ी, पायल, बिछिया, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, वैनिटी किट, दीवर घड़ी, ट्राली बैग, प्रेस, गद्दे, ताकिया, डबल बेडशीट, फेंटा/बड़ा गमछा, वर के लिये कपड़े, आदि सहित कुल 24 सामान प्रत्येक जोड़ों को दिया गया है तथा वर-वधु सहित उनके परिजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सामूहिक विवाह के प्रति जोड़े को एक लाख रुपए दिए जाने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें से 60000 रुपए लड़की के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी, 25000 रुपए का सामान दिया जा रहा है तथा 15000 रुपए खाने-पीने व अन्य व्यवस्था में व्यय किए गए हैं। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया और उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ समस्त वर्गों की निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु किया गया है। सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता के माहौल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से बेटी की इच्छाएं अधूरी ना रह जाएं इसलिए पूरे विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं गणमान्य लोग व समारोह से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel