Uncategorized

जीवन में पग-पग पर काम आएगा गीता ज्ञान : कंवलजीत

राज्यस्तरीय श्लोकोच्चारण, संवाद व भाषण, पेंटिंग स्पर्धाएं हुई शुरू, छह विधाओं में भाग ले रहे हैं 22 जिलों के 1200 विद्यार्थी।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 28 नवंबर : जिला परिषद अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने कहा कि गीता का ज्ञान प्राणी मात्र के सुखी जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है और विशेषकर विद्यार्थियों के लिए गीता ज्ञान बहुत उपयोगी है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से गीता पढऩी चाहिए और इसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
जिला परिषद अध्यक्ष कंवलजीत कौर शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के केशव सदन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा गीता पर आधारित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया तो समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक इंदु कौशिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन सतबीर कौशिक ने किया। आगामी 30 नवम्बर तक चलने वाली स्पर्धाओं के अंतर्गत छह विधाओं में 22 जिलों के कुल 1200 विद्यार्थी भाग ले रहे है।
जिप चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने कहा कि विद्यार्थी काल में ही गीता का भाव समझ गए तो यह जीवन में पग-पग पर काम आएगा। जीने की कला आ जाएगी। आपत्तियों तथा कष्टकर परिस्थितियों में निराशा नहीं घेरेगी। जब अर्जुन युद्ध भूमि में परिजनों को सामने देख विषादग्रस्त हो गए तब भगवान श्रीकृष्ण ने सभी संशयों व शंकाओ का समाधान गीता का संदेश देकर किया। गीता में सभी समस्याओं का समाधान है, आज भी विद्यार्थियों को कोई समस्या आए तो वे गीता की शरण में जाएं, आपको समाधान अवश्य मिलेगा। जिस प्रकार विद्यार्थी इन स्पर्धाओं में प्रदर्शन कर रहे हैं, वह सराहनीय है। जिस प्रकार विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण व अर्जुन का रूप धरा है, ऐसा लगता स्वयं योगेश्वर अर्जुन को गीता ज्ञान दे रहे हों। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी गीता पर आधारित स्पर्धाओं में उत्साह पूर्वक ढंग से भाग ले रहे हैं वह अपने आप में बहुत सुखद है। विद्यार्थियों ने गीता के श्लोकों का जिस प्रकार उच्चारण किया है वह प्रशंसनीय है। राज्यस्तरीय स्पर्धाओं के अंतर्गत 28 नवंबर को कक्षा छह से आठ वर्ग की निबंध, पेंटिंग, गीता संवाद, श्लोकोच्चारण व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी प्रकार 29 नवम्बर को कक्षा 9 से 12 वर्ग की उक्त पांचों स्पर्धाएं सम्पन्न करवाई जाएंगी। दोनों वर्गों की गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह 30 नवंबर को सम्पन्न होगा। सभी अधिकारी उनके दिए गए कार्य पर ध्यान केंद्रित करें और विद्यार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel