Uncategorized

सांसद नवीन जिन्दल का प्रयास क्षेत्र के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ना है : कृष्मन सिंह सैनी

नवीन जिन्दल फाउंडेशन पेवेलियन में महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर के स्टॉल पर युवाओं की बढ़ी भीड़, कई ने करवाए एडमिशन।

बाबैन, संजीव कुमारी 30 नवंबर : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में ब्रह्मसरोवर स्थित नवीन जिन्दल फाउंडेशन पेवेलियन इन दिनों युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां लगे बाबैन क्षेत्र के पहले कौशल प्रशिक्षण के इंटरनेशनल संस्थान, महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर, बहलोलपुर के स्टॉल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा पहुंचकर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे हैं और कई युवा मौके पर ही एडमिशन भी करा रहे हैं।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन से कृष्मन सिंह सैनी ने बताया कि महोत्सव के दौरान युवाओं को संस्थान में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों से परिचित कराने के लिए एक विशेष टीम पेवेलियन में तैनात की गई है। यह टीम न केवल कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रही है, बल्कि एडमिशन प्रक्रिया को भी आसान तरीके से समझा रही है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ मिल सके।
स्टॉल पर युवाओं को संस्थान में चल रहे इलेक्ट्रिशियन, कोपा, टीपीइएस, वेल्डर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, मशरूम कल्टीवेशन, एनआईईएलआईटी द्वारा संचालित सीसीसी कोर्स, आईबीएम द्वारा संचालित एआई-एमएल डेटा एनालिस्ट, नेचुरल फार्मिंग और एआई बेस्ड करियर काउंसलिंग जैसे बहुपयोगी और रोजगारोन्मुखी कोर्सेज की जानकारी प्रदान की जा रही है। कृष्मन सिंह सैनी ने बताया कि इन कोर्सों में युवाओं की रूचि लगातार बढ़ रही है और कई युवा मौके पर ही आवेदन फार्म भरकर प्रशिक्षण के लिए नामांकन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल का प्रयास है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ा जाए ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बनकर रोजगार के नए अवसरों को प्राप्त कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel