Uncategorized
रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर रॉयल ने 100 से ज़्यादा छात्रों की आँखों की जाँच की और ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में चश्मे दिए

(पंजाब) फिरोजपुर 01 दिसंबर 2025 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
रोटरी क्लब ऑफ़ फ़िरोज़पुर रॉयल ने जैन ऑप्टिकल हाउस, फ़िरोज़पुर कैंट के सहयोग से सरकारी स्मार्ट प्राइमरी स्कूल, सतियेवाला में एक नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। हमने "नैत्र आशा" के तहत 100 से ज़्यादा छात्रों की आँखों की जाँच की और ज़रूरतमंद छात्रों के लिए मुफ़्त में चश्मे बनाए। यह परियोजना बच्चों को बेहतर पढ़ाई में मदद करके उनके जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। आँखों की रोशनी एक ऐसी समस्या है जिस पर ज़्यादातर लोग ध्यान नहीं देते और इसका अंदाज़ा नहीं लगा पाते क्योंकि बच्चे बता नहीं पाते। क्लब के अध्यक्ष कुणाल पुरी, सचिव निर्मल मोंगा और कोषाध्यक्ष विपन अरोड़ा ने भविष्य में और भी ज़्यादा आँखों की जाँच और चश्मा दान शिविर लगाने और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने का वादा किया। यह परियोजना साथी सदस्यों कुणाल पुरी, गोपाल सिंगला, विपन अरोड़ा और संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई।




