Uncategorized

हरियाणा पैवेलियन द्वारा भविष्य के उद्यमी हो रहे हैं तैयार

शिक्षा के साथ व्यवसाय का मिल रहा है छात्रों को मार्गदर्शन।
जनसंचार की प्रकृति व ललित कला विभाग की प्रीति सैनी का सामान बना आकर्षण का केन्द्र।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 01 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर लगाए गए हरियाणा पवेलियन छात्रों के भविष्य की नींव रख रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र यहां पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्रों के अंदर भविष्य के व्यवसायी बनने की भावना जगा रहा है और छात्र स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सके इसके लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती में प्रदेश, देश व विदेश से आने वाले पर्यटक छात्रों की कला की सराहना करने के साथ-साथ उसे खरीदने में भी भारी रुचि दिखा रहे हैं। ललित कला विभाग की प्रीति सैनी ने वाल हैंगिंग सजावटी समान के साथ-साथ टेराकोटा से बने सुंदर और आकर्षक कप रखे हैं जो कि सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसी प्रकार जनसंचार विभाग की बीएससी ग्राफिक्स एनिमेशन की छात्रा प्रकृति की थ्रीडी और टू-डी पेंटिंग सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दोनों ही छात्राओं के परिवार का व्यवसाय से कोई नाता नहीं लेकिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की सोच छात्रों को स्वावलंबी बनाने तथा एंटरप्रेन्योरशिप की भावना पैदा करने के कारण दोनों ही छात्राएं भविष्य में अपना व्यवसाय शुरू करने का मन बना चुकी हैं।
जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि छात्रों को भविष्य का उद्यमी बनाने के लिए बड़ी गंभीरता से कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की सोच के तहत् काम किया जा रहा है। ललित कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरचरण सिंह ने बताया कि ललित कला विभाग छात्रों के अंदर रचनात्मक कौशल का विकास कर रहा है और उनके नए-नए आइडिया उन्हें भविष्य का बड़ा व्यवसायी बनने की ओर ले जाएगा जिसमें कोई शक नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel