Breaking Newsछत्तीसगढ़महासमुंद

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न

महासमुंद, 02 दिसम्बर 2025/ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय, महासमुंद के सभा कक्ष में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों से चयनित प्रतिभागी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों में विज्ञान, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान एवं रचनात्मकता को विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, महत्वपूर्ण यह है कि हर बच्चा सीखते हुए आगे बढ़े और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करें। कलेक्टर ने प्रतियोगिता के संचालन में उपयोग हुई तकनीक और उपकरणों की प्रशंसा की तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे ने कहा कि विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट आयोजन के चलते श्रेष्ठ प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने विषयों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का अच्छा ज्ञान हर क्षेत्र में लाभकारी होता है। अवसरों की प्रतिस्पर्धा में ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है। डीएमसी श्री रेखराज शर्मा ने प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया का विस्तार से उल्लेख करते हुए बताया कि यह आयोजन स्कूल स्तर से प्रारंभ होकर संकुल, विकासखंड और अंततः जिला स्तर तक संपन्न हुआ। उन्होंने इसे बच्चों में आत्मविश्वास, ज्ञान-वृद्धि और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने वाला बताया।
प्रतियोगिता के प्रमुख राउंड में पहला रैपिड फायर राउंड जिसमें प्रत्येक टीम को 2 मिनट में 10 प्रश्न पूछे गए। हर सही उत्तर पर 10 अंक दिए गए। दूसरा पास राउंड जिसमें प्रत्येक टीम को 5 प्रश्न दिए गए। गलत उत्तर या उत्तर न देने पर प्रश्न अगली टीम को पास किया जाता था। इस राउंड में समय सीमा नहीं रखी गई। तीसरा राउंड सही-गलत राउंड जिसमें सभी टीमों के लिए एक साथ प्रश्न पूछे गए। टीमों को उपलब्ध तख्ती के माध्यम से सही या गलत का संकेत देना था तथा चौथा राउंड बज़र राउंड जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे, जिन्हें एलसीडी टीवी पर प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर एक विशेष राउंड आयोजित किया गया, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक खेला। परिणाम इस प्रकार रहा प्रारंभिक वर्ग में प्रथम स्थान विकासखंड पिथौरा, द्वितीय स्थान विकासखंड बसना, तृतीय स्थान पर महासमुंद तथा माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान बागबाहरा, द्वितीय स्थान बसना एवं तृतीय स्थान पर महासमुंद रहा। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एडीपीओ श्री प्रमोद कन्नौजे, एपीसी श्रीमती संपा बोस, विद्या साहू, बीईओ श्री लीलाधर सिन्हा, बीआरसीसी महासमुंद जागेश्वर सिन्हा, एबीईओ श्रीमती तारिका कुंजाम, खेल अधिकारी सुश्री अंजली बरमाल, कार्यक्रम का संचालन श्री अमित कुमार चौरसिया और जागेश्वर सिन्हा द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र नायक, श्री चंद्रकांत चौरसिया, श्री कृष्ण कुमार नायक, श्री विकास निषाद, श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी, श्रीमती भारती सोनी, श्री अमित कुमार चौरसिया, श्री लीलाधर प्रधान, श्री वीरेंद्र कुमार चौधरी, श्री प्रेमचंद साव, श्री रिंकल बग्गा, श्री अमित कुमार उईके, श्री उग्रसेन पटेल, श्री जगदीश सिन्हा, श्री सुबोध तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel