Uncategorized

बरेली–लखनऊ हाईवे पर बक्से में मिला मासूम का शव, इलाके में दहशत तांत्रिक क्रिया की आशंका पर भी शुरू होगी जांच

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मंगलवार सुबह दिल्ली–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकटिया नदी के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब झाड़ियों में रखा एक संदिग्ध बक्सा राहगीरों को नजर आया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्सा खोला तो अंदर करीब आठ साल के एक मासूम का शव मिलने से सभी सकते में आ गए। बच्चे की बाईं आंख क्षतिग्रस्त थी, जिस कारण घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं और गहरी हो गई हैं।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बच्चे की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और उसके बाद शव को सुनसान जगह पर लाकर फेंका गया। मासूम के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं। अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस टीम हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदा बच्चों की रिपोर्ट से मिलान करा रही है। मृतक का फोटो और विवरण सभी थानों में भेज दिए गए हैं।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, बच्चे की आंख क्षतिग्रस्त पाए जाने के कारण कुछ ग्रामीणों ने इसे तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देखा है। पुलिस ने इस संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया और इसे जांच के एक एंगल के रूप में शामिल किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारण और बच्चे की आंख क्षतिग्रस्त होने की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को बच्चे की पहचान, संदिग्ध गतिविधि या किसी व्यक्ति पर शक हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस आश्वासन दे रही है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे और मासूम को न्याय दिलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel