डॉ. परमेश कुमार पर्यावरण अध्ययन संस्थान के निदेशक नियुक्त

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 2 दिसंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार आईआईएचएस के प्रोफेसर परमेश कुमार को पर्यावरण अध्ययन संस्थान का निदेशक नियुक्त किया है। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि प्रो. परमेश कुमार की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से दो वर्ष की अवधि के लिए या अगला आदेश जारी होने तक, जो भी पहले हो, लागू रहेगी।
प्रोफेसर परमेश कुमार ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो विश्वास उनके प्रति व्यक्त किया है, उसे वे अपनी निष्ठा, कार्यकुशलता और शैक्षणिक प्रतिबद्धता के माध्यम से पूर्ण रूप से निभाने का प्रयास करेंगे। प्रोफेसर परमेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विश्वविद्यालय की भूमिका अत्यंत अहम है, और वे संस्थान को नए आयाम देने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शोध, नवाचार तथा छात्र-हितैषी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी योजनाएं लागू की जाएंगी।




