सीबीगंज क्षेत्र में टीकाकरण महोत्सव कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में टीकाकरण महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह के दिशा निर्देशन में बाल्मिकी मंदिर में राजन श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री रचित गुप्ता एवं बाल्मिकी मंदिर संचालक श्री बहोरन लाल जी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मधु गुप्ता के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया एवं इसी क्रम में महेशपुर पार्षद श्री इकबाल बिल्डर तथा विद्यालय में कोटेदार श्री कल्बे हसन वाहिद सरताज एवं सारनिया में समाज सेवी दानिश मालिक एवं वकार अहमद द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमे अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करना चाहिए क्योंकि टीकाकरण हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को अनेकों रोगों जैसे दिमागी बुखार गला घोटी खांसी पोलियो आदि जैसी घातक बीमारियों से बचाता है यदि हम थोड़ी भी लापरवाही कर दे तो इनमें से कोई भी बीमारी हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को हो सकती है जो कि बहुत ही घटक साबित हो सकती है इसलिए हमे समय से ही अपने बच्चों का टीकाकरण कराते रहना चाहिए सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि गर्भवती माताओं को भी समयानुसार टीकाकरण कराते रहना चाहिए और टीकाकरण उत्सव पर माता पिता का भी दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र में जहां भी टीकाकरण होता हो वहां पर जाकर तत्परता से टीकाकरण कर लेना चाहिए ताकि हमारे बच्चे का बेहतर एवं एक स्वास्थ्यवर्धक भविष्य रहे इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह सरिता कुमारी एवं श्रवण कुमार रजनी रामलाली सरस्वती एवं मनु राजपूत तथा समस्त आशाओं का विशेष सहयोग रहा ।




