Uncategorized

संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी: विश्राम कुमार मीणा

लाडवा विधानसभा में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री, कई प्रोजेक्टों का किया जाएगा शिलान्यास। प्रशासन ने राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को किया पूरा।

लाडवा, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 3 दिसंबर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विधानसभा लाडवा की अनाज मंडी में आयोजित होने वाली संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती के राज्य स्तरीय समारोह की सभी तैयारियों को प्रशासन ने पूरा कर लिया है। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और अब तक की जयंती के सभी रिकॉर्ड को तोडक़र नया इतिहास बनाएगा। इस जयंती में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे, जो लाडवा विधानसभा में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही नए कार्यों की आधारशिला रखेंगे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा बुधवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती कुरुक्षेत्र के लाडवा में 4 दिसंबर को मनाई जाएगी, जिसके लिए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जयंती एक बड़े महायज्ञ के रूप में मनाई जाएगी और इसमें समाज से भरपूर सहयोग की उम्मीद है। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कर लिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां को पूरा कर चुके हैं। लाडवा में संत शिरोमणि सैन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे धार्मिक समारोह के माध्यम से हमें अपने महापुरुषों की जीवन में घटित घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है, जो हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी करती है।
केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने कहा कि संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती समारोह में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ ही जयंती समारोह में अन्य मंत्रीगण एवं राज्य के सभी जिलों से सर्व समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे। यह समारोह न केवल सैन समाज के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि वे 4 दिसंबर को लाडवा में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि सैन महाराज जयंती समारोह में अपने गांवों से भारी संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे। भाजपा से पहले किसी भी सरकार ने महापुरुषों की जयंती कार्यक्रमों को राज्य स्तर पर मनाने की पहल शुरू नहीं की थी। हमारी सरकार लगातार संतो-महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाकर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार महापुरुषों के इतिहास एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर आयोजित करना एक महान कार्य है, क्योंकि जब तक हम अपने महापुरुषों के इतिहास से परिचित नहीं होंगे, तब तक हमारे जीवन का कल्याण संभव नहीं है। उनके जीवन से हमें एकता और भाईचारे की भावना के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर शहीद स्मारक के निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह सैनी, अतिरिक्त उपायुक्त शंभू राठी, उपमंडल अधिकारी लाडवा पंकज सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह, तहसीलदार लाडवा नवम धानिया, थाना प्रभारी लाडवा जगदीश चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel