दिव्यांग क्रिकेट में यूपी – बी चैम्पियन , बीएल एग्रो के मैदान पर हुआ अद्भुद आयोजन

सुमित पाल – मैन आफ द मैच, राहुल सिंह बेस्ट बल्लेबाज
समाज के लिए प्रेरणा हैं ऐसे आयोजन – डा. पवन सक्सेना
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है!! पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है ! सीबी गंज में बीएल एग्रो के क्रिकेट मैदान पर कुछ ऐसा ही दिखा – हौसलों की उड़ान। आयोजन दिव्यांग क्रिकेट का था। यूपी ए और यूपी बी की टीम के बीच। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति व इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शकील की ओर से यह शानदार आयोजन किया गया। मैच में तो यूपी बी की टीम जीती मगर यूपी ए की टीम भी खूब लड़ी।सीमित ओवरों के इस मैच में पूरे प्रदेश से दिव्यांग खिलाड़ी आये थे, जिनमें कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेल चुके अनुभवी खिलाड़ी थे। मैदान में उनके रन अप, उनकी फील्डिंग, उनकी बैटिंग – बालिंग देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि कहीं कुछ कमी है। जो किस्मत ने नहीं दिया, उसको जीतने और जज्बे से आगे बढ़ जाने का नाम ही है दिव्यांग क्रिकेट। उद्घाटन उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि जिंदगी कई बार ऐसे मोड़ पर लाती है जब हर किसी को कभी ना कभी कोई ना कोई निराशा होती है मगर जब कोई आपको देखता है, आपके जज्बे को देखता है तब वह उठ खड़ा होता है। दिव्यांग क्रिकेट सिर्फ आपके लिए ही नहीं पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। यूपी ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 16 ओवर में 83 रन बनाये। यूपी बी की टीम दस विकेट से विजेता बनी। मैच में मैन आफ द मैच बेस्ट बालर सुमित पाल रहे। जिन्होंने पांच विकेट चटकाये। 42 रन बनाकर बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब राहुल सिंह के नाम रहा। मोनू को बेस्ट फील्डर का एवार्ड मिला। विनर कैप्टन योगेश कुमार व रनर कैप्टन आलोक शर्मा को समापन सत्र में सभी खिलाड़ियों के साथ ट्राफी भेंट की गई।इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने कहा कि ऐसे आयोजन पूरे समाज को प्रेरणा देते हैं, आगे भी और बड़े स्तर पर वह सभी के सहयोग से आयोजन कराना चाहते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मा देव, राष्ट्रीय महासचिव धर्मवीर शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार, भाई संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय कृष्ण यादव व सह संस्थापक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई संगठन दीपक राजवंशी, पूजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष आर्किटेक्ट पीपी सिंह, मोहम्मद आसिफ, अफसर भाई, जीशान मलिक, हसीन भाई, मोबीन, पैरा क्रिकेट क्लब के निदेशक महेन्द्र सिंह व मैनेजर संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। मोहम्मद शकील ने सभी का आभार व्यक्त किया।




