थाना बहेड़ी पुलिस की मिशन शक्ति टीम के तहत बड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले 47 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

थाना बहेड़ी पुलिस की मिशन शक्ति टीम के तहत बड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले 47 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बहेड़ी: थाना बहेड़ी पुलिस ने मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वाले 47 व्यक्तियों के हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थलों पर चेकिंग कर कई व्यक्तियों को मौके से ही गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे महिलाओं एवं आम नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित होती है। इसीलिए मिशन शक्ति के तहत ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है।मिशन शक्ति पुलिस टीम में व0 उ0 नि0 धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 शिव कुमार सिंह, उ0नि0 अवधेश कुमार, उ0नि0 अंकित बघेल, का0 पवन कुमार, का0 अंकित, का0 गौरव कुमार, आदि।




