Uncategorized

बाबा साहब एक महान भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनेता थे – शिवमोहन शिल्पकार

आजमगढ़ कलेक्ट्री कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में हजारों हजार की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने बौद्ध सत्य भारत रत्न गरीबों वंचितों के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के 69 वां “परनिर्वाण “दिवस मनाया गया इसी कार्यक्रम के दौरान श्री शिल्पकार द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था बाबा साहब एक महान भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनेता थे, जिन्होंने भारत के संविधान की प्रारूप समिति की अध्यक्षता की और देश के पहले कानून मंत्री बने उन्होंने दलितों और हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाति व्यवस्था का विरोध किया शिक्षा और सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया और बौद्ध धर्म अपनाया उन्हें “भारतीय संविधान का जनक” कहा जाता है उनके जीवन के मुख्य बिंदु जन्म और शिक्षा 14 अप्रैल 1891 को महू( मध्य प्रदेश) में जन्म कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की दलितों के लिए समानता और न्याय के प्रबल पैरोकार अस्पृश्यता छुआछूत के उन्मूलन के लिए जीवन भर संघर्ष किया भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार और प्रारूप समिति के अध्यक्ष सभी नागरिकों के लिए न्याय स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित की स्वतंत्र लेबर पार्टी की स्थापना की महिलाओं के अधिकारों और श्रमिक सुधारो के लिए कार्य किया हिंन्दू कोर्ट बिल के माध्यम से महिलाओं का सम्मान अधिकार दिलाने का प्रयास किया लाखों लोगों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया समानता और अहिंसा का प्रचार किया भारतीय संविधान के जनक के रूप में सम्मानित उनकी रचनाएं” जाति का विनाश” ” बुद्ध और उनका धम्म” जो आज भी प्रासंगिक है 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में उनका निधन हो गया ! बाबा साहब का उज्जवल कृत और कार्यों का वर्णन जनों जन्मांतर तक होता रहेगा हम ही नहीं हमारे आने वाली पीढ़ियां भी उनकी श्रृणी रहेंगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राय स्वर्गीय रामविलास पासवान साहब ने सदैव बाबा साहब की नीतियों को आगे बढ़ने का काम किया आज उन्हीं के नक्शे कदम पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार पशुपति कुमारपारस जो निरंतर प्रयास कर रहे हैं जो प्रशंसनिक एवं सराहनीय है! कार्यक्रम की अध्यक्षता नूरसबा एवं संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया!
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी ओम कार्यकर्तागण सर्वश्री:- रमाकांत ठठेरा, बालचंद जायसवाल, रामसरन राम, सिकंदर गौतम, राजेश ठठेरा, रोहितमोदनवाल, अजय मोदनवाल, सोहनलाल वर्मा, अंश गौतम, श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा, चंद्रमी गौतम, संगीता गौतम, कवितासरोज, पूजा सरोज, संजू गोड, सरिता भारती, पूनम श्रीवास्तव, तेजा, कांति भारती, शीला देवी जिला अध्यक्ष पुष्पा गौतम समेत हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता एवं पाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel