किडजी स्कूल कुरुक्षेत्र का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
‘हरियाणा के टॉप-5’ में शामिल होने पर गूंजा तालियों से ऑडिटोरियम,
कुरुक्षेत्र, 7 दिसंबर : किडजी स्कूल कुरुक्षेत्र का वार्षिकोत्सव गीता ज्ञान संस्थानम में बड़े हर्षोल्लास और आकर्षक व्यवस्थाओं के साथ आयोजित किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जब एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं तो पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी ने की। किडजी के टेरिटरी मैनेजर सुमंत बत्रा विशेष अतिथि रहे। एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन विकास शर्मा और एम.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन विशाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। किडजी स्कूल के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार शर्मा, निदेशक राज कुमार शर्मा और आदित्य वत्स ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। स्कूल की प्रिंसिपल एकजोत कौर ने स्कूल की गतिविधियों, नवाचारों और विद्यार्थियों की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। मंच संचालन अध्यापिका संस्कृति ने किया। कार्यक्रम के दौरान किडजी के टेरिटरी मैनेजर सुमंत बत्रा ने जैसे ही यह जानकारी दी कि किडजी स्कूल कुरुक्षेत्र ‘हरियाणा के टॉप-5 स्कूलों’ में शामिल हो गया है, पूरा ऑडिटोरियम उत्साह से झूम उठा और तालियों की गूंज देर तक सुनाई देती रही। मुख्य अतिथि विनोद कौशिक ने कहा, “किडजी स्कूल द्वारा प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है। यहां बच्चों में आत्मविश्वास व रचनात्मकता विकसित करने की उत्कृष्ट परंपरा दिखाई देती है।” अध्यक्ष तुषार सैनी ने कहा, “इतने छोटे बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियाँ देख कर स्पष्ट है कि यह संस्थान न केवल शिक्षा, बल्कि सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देता है।” विशेष अतिथि सुमंत बत्रा ने कहा, “किडजी का ‘टॉप-5’ में शामिल होना अभिभावकों के विश्वास और टीम की मेहनत का परिणाम है। भविष्य में स्कूल और भी ऊंचाइयों को छुएगा।”
वार्षिकोत्सव का समापन बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों के बीच खुशियों के अद्भुत माहौल के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक और नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




