Uncategorized
श्री अजय ग्रोवर ने प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में करवाया सत्संग/भजन कीर्तन

सत्संग/भजन कीर्तन में सचिन नारंग ने बिखेरी राम नाम की सुगंध।
फिरोजपुर 10 दिसम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री अजय ग्रोवर ने प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर, बाजार रामसुख दास, धूप फैक्ट्री के सामने, फिरोजपुर शहर में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/सुबह 6 बजे से 8 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन करवाया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। सचिन नारंग, करन मोंगा, जगदीश मक्कड़, अशोक कुमार ग्रोवर और सरोज ग्रोवर ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। करुण मोंगा के भजन अज रौनकां ने वेड़े तेरे कर के सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सचिन नारंग ने अपनी सुरीली आवाज़ से श्री राम जी के अमृतमयी भजनों से राम नाम की सुगंध बिखेरी। भजनों की मधुर स्वर लहरियों से श्री राम नाम की धुन सभी के भीतर भक्ति रस घोल रही थी। सभी भक्तों का दिलों में धर्म और अध्यात्म की राम रूपी ज्योत जगा कर यह सत्संग अमिट यादें छोड़ता हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सचिन नारंग और करुण मोंगा ने बधाई गीत गा कर अजय ग्रोवर और परिवार को बधाई दी।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार ग्रोवर, सरोज ग्रोवर, अजय ग्रोवर, महंत शिवराम दास, गुलशन चावला, राजू ओबेरॉय, संजीव हांडा, राजेश बजाज, प्रवेश कुमार, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, गीता बबूटा, संगीता चावला, रजनी पुरी और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।




