Uncategorized
अमृत वेला सदस्यों नें श्री हनुमानजी चालीसा पाठ एवं संकीर्तन किया

जीवन में अपनाएं हनुमान जी के ये खास गुण, बनेगा हर काम: पंडित सत्यदेव भारद्वाज
फिरोजपुर 10 दिसम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों ने श्री हनुमानजी चालीसा का पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था। इस पाठ का आयोजन अमृतवेला प्रभात सोसाइटी बांसी गेट के मंडल अध्यक्ष जगदीश मक्कड़ की अध्यक्षता में हुआ। जगदीश मक्कड़, सचिन नारंग, महंत नारायण दास पाली, राजू खुंडिया, श्री राम सेना, हेमंत स्याल और रजनी पुरी जीरा ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। आज मंदिर गुलशन चावला जी के बेटे प्रथम चावला (जोकि कनाडा रह रहा है) का जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया गया। जगदीश मक्कड़ ने बधाई गीत गया कर चावला परिवार के बधाई दी। इस दौरान पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने अपने प्रवचनों में कहा कि हनुमान के चरित्र में ऐसे कई गुण मौजूद हैं जो मनुष्य को प्रेरणा देने का काम करते हैं। हनुमानजी एकमात्र ऐसे देव हैं, जो किसी भी कार्य में कभी भी असफल नहीं हुए। उन्होंने जीवन में जो ठाना वह करके दिखाया। उनका यह गुण मनुष्य को अवश्य सीखना चाहिए। क्योंकि कई लोग जीवन की कठिनाईयों से हार मानकर प्रयास करना छोड़ देते हैं।
इस अवसर पर गुलशन चावला राजन जोशी, संजीव हांडा, प्रवेश कुमार, राजू ओबरॉय, अजय ग्रोवर, संजय ढोलकी, रामू पूरी वाला, संगीता चावला, सुनीता कटारिया, आशा गुप्ता और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।




