धान खरीदी केन्द्र कुडेली-सरभोका में स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
आयुष विभाग से ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य परामर्श, योग-प्राणायाम की जानकारी

कोरिया 11 दिसम्बर 2025/ संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में सरपंच सरभोका की उपस्थिति में धान खरीदी केन्द्र कुडेली-सरभोका परिसर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरभोका द्वारा स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) एवं उच्च रक्तचाप की जाँच की गई।
उपस्थित हितग्राहियों को आयुष क्वाथ का वितरण किया गया तथा योग एवं प्राणायाम के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा हेमंत ऋतु में स्वास्थ्य-सुरक्षा के उपाय बताए गए।
इस आयोजन में धान खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं कर्मचारियों के साथ डॉ. मिथिलेश विश्वकर्मा, श्री शिव साहू, श्री कमलेश जायसवाल तथा श्री अतर साय का सक्रिय सहयोग रहा।




