शांति विद्या मंदिर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 25वें वार्षिक दिवस समारोह का तीसरा चरण भारत के रंग-आपके संग

डॉ: सतिंदर सिंह डिप्टी डीईओ फिरोजपुर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे।
(पंजाब) फिरोजपुर 13 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
शांति विद्या मंदिर में 25वें वार्षिक दिवस समारोह का तीसरा चरण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष अतिथि डॉ. सतिंदर सिंह डिप्टी डीईओ, फिरोजपुर) ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष विशेष अतिथि एवं पांच छोटे बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलन से करवाया गया।
इसके उपरांत कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने समारोह में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर ने स्वागत भाषण में विद्यालय की उपलब्धियों, मूल्यों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की थीम भारत के रंग-आपके संग रखी गई। जिसमें विविधता में एकता को मंचित करते हुए विभिन्न राज्यों की संस्कृति का रंगारंग प्रदर्शन किया गया।छात्र-छात्राओं ने हिमाचल और कश्मीर की मनमोहक लोकधुनों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात केरल, महाराष्ट्र, गोवा और हरियाणा के लोक नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया।शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप सॉन्ग ने समारोह में भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण बनाया।परिवार के महत्व पर आधारित नाटिका फैमिली वैल्यूज ने सामाजिक संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।इसके अतिरिक्त खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने वुशु परफॉर्मेंस और लड़कों ने जोशीला भांगड़ा पेश किया। लुड़ी डांस ने पूरे कार्यक्रम को पंजाब की पारंपरिक ऊर्जा से भर दिया। अंत में हुआ ग्रुप डांस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा, जिसने दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसने समारोह में उत्साह का रंग भरा। मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायक स्पीच दी जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। तत्पश्चात स्कूल की मैनेजिंग कमेटी ने स्टाफ सदस्यों, को-ऑर्डिनेटर्स व प्रिंसिपल को सम्मानित किया और मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम देखने के लिए आए हुए अभिभावकगण के लिए मैनेजमेंट कमेटी ने जल पान की बहुत ही उचित व्यवस्था की। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और सभी अभिभावकों की ओर विद्यालय परिसर के सदस्यों ने छात्रों के प्रदर्शन की भरपूर प्रशंसा की।




