Uncategorized

एसबीआई ने गंगाशील चैरिटेबल ट्रस्ट को मरीजों की सेवा हेतु एंबुलेंस प्रदान की

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : भारतीय स्टेट बैंक अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करता आ रहा है। बैंक विशेष रूप से निर्बल, वंचित एवं अल्पसुविधा प्राप्त वर्गों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए अनेक सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को एसबीआई के प्रबंध निदेशक रामा मोहन राव अमरा ने बैंक की बरेली मुख्य शाखा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गंगाशील चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल को मरीजों की सेवा हेतु एक एंबुलेंस प्रदान की।
इस अवसर पर रामा मोहन राव अमरा ने कहा कि “एसबीआई विगत 200 वर्षों से अधिक समय से अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध है। बैंक समय-समय पर सीएसआर के तहत प्राथमिक विद्यालयों, वृद्धाश्रमों, महिला आश्रय स्थलों, अनाथालयों, दिव्यांग विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी, शौचालयों के उन्नयन, सैनिटरी पैड एवं साइकिल वितरण जैसी अनेक गतिविधियां संचालित करता है। भविष्य में भी बैंक समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा।”
उन्होंने बैंक के डिजिटल उत्पादों की जानकारी देते हुए YONO 2.0 सहित अन्य आधुनिक डिजिटल सेवाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने कहा कि “हर भारतीय का बैंक होने के नाते एसबीआई न केवल बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।”
कार्यक्रम में एसबीआई के महाप्रबंधक अनिल कुमार, बरेली मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक सुमन बक्शी, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-1 के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज कुमार राय, गंगाशील चैरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक डॉ. शालिनी माहेश्वरी, ट्रस्ट के अन्य प्रतिनिधि, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत प्रबंध निदेशक श्री रामा मोहन राव अमरा द्वारा बरेली मुख्य शाखा परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel