Uncategorized

सांसद खेल महोत्सव में लोकसभा स्तरीय मुकाबलों में महिला शक्ति का शानदार प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और द्रोणाचार्य स्टेडियम में विभिन्न खेलों के सेमीफाइनलिस्ट तय, 18 दिसंबर से अन्य प्रतियोगिताओं का होगा शुभारंभ।

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 17 दिसंबर : सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण के अंतर्गत लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में आज कुरुक्षेत्र के विभिन्न खेल स्थलों पर महिला खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, द्रोणाचार्य स्टेडियम और विश्वविद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल में आयोजित मुकाबलों में वॉलीबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी, क्रिकेट, खो-खो, कुश्ती और बॉक्सिंग की स्पर्धाएं हुईं, जिनमें विधानसभा स्तर पर जीतकर आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद अमीन की टीम ने पहला और पुण्डरी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में कलायत (ए), कलायत (बी), पुण्डरी (ए) और पुण्डरी (बी) की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
विश्वविद्यालय के आर्चरी ग्राउंड में हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल विभाग के निदेशक डॉ. दिनेश राणा ने किया। इस प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय और सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश राणा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों और युवाओं में खेल भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं।
क्रिकेट प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल में आयोजित की गई, जहां पुण्डरी (A) और कुरुक्षेत्र (A) की टीमों ने सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। इन मुकाबलों का शुभारंभ स्कूल की वाइस चेयरपर्सन डॉ. सुनीता दलाल और प्रिंसिपल डॉ. सुखविंद्र सिंह ने किया। डॉ. सुनीता दलाल ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं, जबकि डॉ. सुखविंद्र सिंह ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में नौ टीमों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बाद द्रोणाचार्य स्टेडियम की टीम ने पहला और दुलियाणी गांव की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में 68 किलोग्राम भार वर्ग में मनजोत कौर प्रथम, आयुषी द्वितीय तथा रुपिंदर कौर और महक संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। 72 किलोग्राम भार वर्ग में सिमरनजीत कौर ने पहला, मनप्रीत कौर ने दूसरा तथा कनिष्क और वैष्णवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 76 किलोग्राम भार वर्ग में रीटा प्रथम, हरमीत कौर द्वितीय और नताशा राणा व दीपिका तृतीय स्थान पर रहीं।
बॉक्सिंग में कुल 60 बाउट्स खेले गए, जिनमें से 20 खिलाड़ी जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबलों में पहुंचीं। 40-48 किलोग्राम भार वर्ग में निष्ठा और निकिता, 48-51 में शीतल और मानसी, 51-54 में शिवानी और पायल, 54-57 में सिमरन और जन्नत, 57-60 में नैंसी और भूमिका, 60-65 में ममतेश और जिया, 65-70 में संजना और सोनम, 70-75 में रिद्धिमा और संजना, 75-80 में अंजली और मुस्कान तथा 80+ किलोग्राम वर्ग में कीर्ति और मानवी ने फाइनल में प्रवेश किया।
इन सभी प्रतियोगिताओं के दौरान नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट ने भी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए उपस्थित रही, ताकि खिलाड़ियों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण की लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में 18 दिसंबर से और भी रोमांचक मुकाबले शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि द्रोणाचार्य स्टेडियम में महिला वर्ग की 100 मीटर, 400 मीटर और 5 किलोमीटर दौड़, कुश्ती के 57, 59, 62 और 65 किलोग्राम भार वर्ग तथा जूडो के 52, 57 और 63 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिताएं आरंभ होंगी। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में यह महोत्सव युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel