प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत जय सिंह विकासखंड पल्हनी मे कारभार ग्रहण करने पर भव्य स्वागत

आजमगढ़ प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत जय सिंह विकासखंड पल्हनी मे कारभार ग्रहण करने पर भव्य स्वागत करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर बाबा साहब अंबेडकर जी के मूर्ति भेंट करते हुए साल देकर माला पहनकर स्वागत करते हुए प्रभारी जय सिंह द्वारा बताया गया कि आप लोग निष्ठा पूर्वक ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहिए हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे कोई भी दिक्कतें परेशानी हो तो हमको अवगत कराये उसका हम निस्तारण करेंगे।
जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि आपके आदेश का निष्ठापुर ईमानदारी से करते रहेंगे।
आज के स्वागत समारोह में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव ब्लॉक मंत्री बाबूराम सेक्टर प्रभारी राजबहादुर चौधरी विपिन कुमार सुरेश प्रजापति चंदन सुरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़



