बरेली :समर्पण एक प्रयास संस्था द्वारा 1100 कंबलों के अलावा टोपी मफलर और मौजों का किया गया वितरण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कड़ाके की सर्दी को देखते हुए समर्पण एक प्रयास संस्था द्वारा लगातार छठी बार जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को एवॅ अन्य जरूरतमंदों को 1100 कंबलों के अलावा टोपी, मफलर और मौजों का वितरण किया । संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि समर्पण एक प्रयास पिछले नौ वर्षों से लगातार जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को प्रतिदिन 250 से 500 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही संस्था हर वर्ष सर्दियों के मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित कर सेवा कार्य करती आ रही है । इस बार कार्यक्रम के अतिथि ए डी एम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह एवॅ ए एस पी सोनाली मिश्रा के द्वारा जरूरतमंदों को 1100 कंबलों के साथ-साथ टोपी, मफलर एवं मौजे को वितरित किया। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य सर्दी के मौसम में गरीब एवं बेसहारा लोगों को ठंड से राहत दिलाना है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंच सके। ए डी एम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह ने कहा सेवा व समर्पण करने से संतोष मिलता है।एस पी सोनाली मिश्रा ने कहा मैं भी अपना जन्मदिन वंचितों की मदद करके उनके साथ मनाऊंगी। सभी को अपने जन्मदिन के दिन जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। रोहित राकेश ने कहा
जितना करता समर्पण का प्रयास है।उतना ही मनुष्य होता,प्रभु के पास है । तथा कार्यक्रम में अश्विनी ओबरॉय, संजय सिंघल, कवि रोहित राकेश, सुरेन्द् लाला महेश मेहरोत्रा, आराधना अग्रवाल हर्ष अग्रवाल, मोहन गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।




