Uncategorized

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 21 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक अरोड़वंश धर्मशाला,राय सिंह नगर में होगी भव्य श्री कृष्ण कथा

संस्थान द्वारा समाज कल्याण के लिए चलाए जा रहे हैं विभिन्न प्रकल्प-स्वामी धीरानंद जी

(पंजाब) फिरोजपुर 19 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

      दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 21 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक अरोड़वंश धर्मशाला,नज़दीक बस स्टैंड,राय सिंह नगर में दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। कथा के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
        प्रेस वार्ता में संस्थान के प्रवक्ता स्वामी धीरानंद जी ने बताया की दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान हमेशा ही विभिन्न शहरों में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम जैसे श्री राम कथा,श्रीमद् भागवत कथा,भगवान शिव कथा, सत्संग कार्यक्रम आदि का आयोजन करता है।स्वामी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा वाचन के लिए दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री त्रिपदा भारती जी पधार रहे हैं जो प्रभु श्री कृष्ण की दिव्य लीलाओं में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्यों को संगत के सामने प्रकट करेंगे। इस कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के अलावा भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की गाथा को भी सुनाया जाएगा। कथा व्यास जी के साथ संत समाज सुमधुर भजनों के गायन के लिए भी पधार रहा है। स्वामी जी ने बताया कि संस्थान धर्मिक कार्यक्रमों के अलावा समाज सुधार के लिए भी हमेशा प्रयासरत रहता है। संस्थान की ओर से महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत नारी उत्थान के लिए "संतुलन" प्रकल्प के तहत सेमिनार एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाते हैं।समाज में जो युवा नशे से ग्रसित हैं या आज कल युवा सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कारण पथभ्रष्ट हो चुके हैं उन्हें उस दलदल से निकाल कर सदमार्ग पर लाने के लिए संस्थान द्वारा "बोध" कार्यक्रम चलाया गया है। गो संरक्षण के लिए संस्थान द्वारा संचालित "कामधेनु" प्रकल्प के माध्यम से गौशालाओं में गो संरक्षण एवं गो संवर्द्धन का कार्य किया जा रहा है। जेल सुधार परियोजना "अन्तर्क्रांति" के अन्तर्गत हजारों बन्दी अपने जीवन को सुधारकर लाभान्वित हो चुके हैं।
    स्वामी जी ने बताया कि श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन समाज में प्रभु भक्ति का प्रचार प्रसार करने के लिए किया जा रहा है।स्वामी जी ने बताया की कथा का निमंत्रण शहर की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं,

राजनीतिक व्यक्तियों एवं गणमान्य जनों को दिया जा रहा है। राय सिंह नगर वासियों में कथा को लेकर अपार हर्ष एवं उत्साह है।प्रैस वार्ता में अरोड़वंश सभा प्रधान सुरिंदर मिड्ढा,ठाकुर राम अरोड़ा, सुभाष कालड़ा,सुनील शाह, अजय गौतम, दिनेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।अरोड़वंश सभा की ओर से सुरिंदर मिड्ढा एवं ठाकुर राम अरोड़ा जी ने लोगों को कथा में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel