Uncategorized

कुवि में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर ऐतिहासिक पहलः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

कुवि में मानसिक
स्वास्थ्य जागरूकता प्रकोष्ठ की स्थापना, 24×7 हेल्पलाइन नंबर का कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया शुभारंभ।

कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी) 19 दिसम्बर : विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण एवं सुसाइड रोकथाम उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाया है। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा जारी हालिया दिशा-निर्देशों के अनुपालन में विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाना, तनाव व अवसाद जैसी समस्याओं से उबारना तथा उन्हें समय पर उचित परामर्श एवं सहयोग उपलब्ध कराना है। इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रकोष्ठ का पोस्टर जारी करते हुए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेल्पलाइन नंबर 7082113150 का औपचारिक शुभारंभ किया। यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगी, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय एवं इसके परिसरों के विद्यार्थी भावनात्मक संकट, मानसिक तनाव या किसी भी मनोवैज्ञानिक समस्या के समय तुरंत सहायता, मार्गदर्शन एवं आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य भी शैक्षणिक उत्कृष्टता जितना ही महत्वपूर्ण है और इस दिशा में विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के साथ सदैव खड़ा है। यह प्रकोष्ठ मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने, सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों को बिना किसी संकोच सहायता लेने के लिए प्रेरित करेगा
प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक चरण में विद्यार्थियों को परामर्श सेवाएं प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2.00 बजे से सायं 5 बजे तक प्रॉक्टर कार्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से व्याख्यान, कार्यशालाएं और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आंतरिक व बाह्य विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव लेफ्टिनेंट (डॉ.) वीरेंद्र पाल, प्रॉक्टर प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. महाबीर सिंह, डॉ. राज रतन, डॉ. सुमन बाला, डॉ. सविता, डॉ. सुनील नैन, डॉ. संतोष कुमार दुबे, डॉ. ऋतु सैनी, डॉ. मोनिका, लोक संपर्क विभाग की उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, प्रॉक्टर कार्यालय के इकबाल सहित कुलपति कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रो. अनिल गुप्ता मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी नियुक्त।
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. अनिल गुप्ता को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रकोष्ठ की समस्त गतिविधियों का समन्वय करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से अनुभवी शिक्षकों को शिक्षक-प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनमें डॉ. राज रतन (मनोविज्ञान विभाग), डॉ. सुमन बाला (गृह विज्ञान विभाग), डॉ. सविता एवं डॉ. सुनील नैन (यूआईईटी), डॉ. संतोष कुमार दुबे एवं डॉ. रितु सैनी (आईआईएचएस) तथा श्री दिविज (आईटीटीआर) शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel