किसानों के अन्याय नहीं सहेगा जय किसान आंदोलन- राजनेत यादव

आजमगढ़
पूर्वांचल में संचालित होने वाली नहरो तथा माइनरों की 15 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बलियापुर सरकारपुर जिलों में ज्यादातर नहरों व माइनरों में पिछले पांच बर्षो से पानी नहीं आता है कि स्थलीय जांच की गई । जय किसान आदोलन के प्रदेश के नेतृत्व माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम जांच रिपोर्ट मांग पत्र सौपा गया

राजनेत यादव ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश आज मऊ बलिया जौनपुर अम्बेडकरनगर गाजीपुर आदि जिलों में नहरों का जाल है ज्यादातर किसान नहरों व माईनरो से सिंचाई करते हैं नहर विभाग की घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार के कारण ज्यादातर नहरो व माईनरों में पानी जा ही नहीं रहा है जय किसान आन्दोलन द्वारा मा मुख्यमंत्री जी को सुचना देकर आज अम्बेडकर, जौनपुर आदि जिलों में कई नहरो तथा माईनरो दी की स्थलीय जांच की गई

शारदा सहायक खंड 32 आजमगढ राजवाहा में स्थित यह है कि जहां जहां रोड इस नहर से क्रास किये है इस पर बनी पुलिया के दोनों तरफ दो दो मीटर तक नहर की तली चौड़ाई 12 मीटर से 15 मीटर में करके सफाई तली समतल में दोनों तरफ की पारियों दो दो सौ मीटर तक ठीक कर दिया गया है बाकी कि नहर औरत से मात्र 5 मीटर चौड़ी रह गई है जबकि चौड़ाई क्षेत्र से टेल तक 12 मीटर से 15 मीटर रहना चाहिए सफाई व चौड़ाई के नाम पर जेसीबी मशीन दौड़ा कर सिर्फ खाता पूर्ति कर दी गई हैं। तली से मिट्टी भी बाहर न निकाल कर समतल भी नहीं किया गया है अगर कोटिला आजमगढ़ वाराणसी रोड से पुष्पनगर तक 50 किलोमीटर नहर से निकली सब मिट्टी को इकट्ठा करें तो 10 ट्राली मिट्टी भी नहीं निकली है दिलौरी से संजरपुर तक इस नहर की सर्विस लेन इतनी खराब है कि इस पर मोटरसाइकिल से भी नहीं जा सकते नहर की चौडाई कम व तली समतल न होने के कारण जब इसमें शारदा सहायक नहर का पानी छोड़ा जाता है तो बहाव न रहने कारण पानी आगे न बढ़ पाने से जगह जगह नहर कट जाती है कभी भी इस नहर का पानी गाजीपुर टेल तक नही पहुंच पाता थोड़ा कभी कभी पहुंचा कर फोटो खींच कर औपचारिकता पूरी कर ली जाती है इसके साइनरों को हेड पर सौ से दो मीटर साफ करके चूना गिरा दिया गया है बाकी किसी भी माइनर को टेल तक तली को समतल में इसकी मिट्टी बाहर नहीं निकाला गया है जिससे हेड से तेज तक पानी नहीं पहुंच पाता।

यही हाल शारदा सहायक खंड 23. अम्बेडकरनगर से अम्बारी फूलपुर निजामाबाद राजवाहा सोफिपुर राजवहा तहबरपुर कप्तानगंज राजवाहा, मऊ तथा बलिया जिलों से घाघरा नदी से निकली कैनाल व नहरो तथा इससे माइनरों की भी यही स्थिति है राजनेत यादव ने कहा कि नहरों का संचालन जनता की गाड़ी कमाई के टैक्स के पैसे से होता है हम ऐसे बर्बाद नहीं होने देंगे सरकार से मांग की गई है कि नहरी के संचालन सिल्ट सफाई में धांधली करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय नहरों की सफाई तली तथा नहरों की सर्विस लेन पटरियों पर पडी मिटियां समतल किया जाय सभी नहरों तथा माइनरो में हेड से टेल तक पानी पहुंचाया जाए, नहरों में पानी देने की समय सारिणी घोषित किया जाय। किसानों के खेतों में हर हाल में पानी पहुंचाया जाए राजनेत यादव ने कहा कि जय किसान आंदोलन द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचा दी गई है हमारी मांगे पूरा न होने पर मुखर होकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर ज्ञापन देते समय चन्द्रधारी यादव, दिनेश चन्द्र यादव, आशीष पटेल जिला अध्यक्ष युवा आजमगढ़ श्याम देव यादव जिलाध्यक्ष मऊ, कविता, हमीदुन निशा अवधराज यादव, शैलेश यादव अतुल कुमार भीम, आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित रहें ।




