Breaking Newsकोरियाछत्तीसगढ़

सुशासन सप्ताह के तहत विशेष शिविर का आयोजन

प्रशासन गाँव की ओर अभियान में जनसभागिता जरूरी- कलेक्टर

कोरिया 20 दिसम्बर 2025/ भारत सरकार के सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर अभियान के अंतर्गत जिले में 19 दिसंबर 2025 को नगर पंचायत पटना में विकासखण्ड स्तरीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।

यह शिविर सामाजि कारण, धरती आबा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह प्रतिषेध, महिला सशक्तिकरण थीम पर आधारित रहा।

 इस शिविर माध्यम से ग्रामीण आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच, आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क आयुष काढ़ा व दवाई वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 ट्रायसिकल, 1 व्हीलचेयर, 15 छड़ी जरूरतमंदों को वितरण किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा श्धरती आबाश् के तहत चयनित ग्रामों के 10 बच्चों जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। पशु कल्याण विभाग द्वारा विभागीय जानकारी देते हुए दवाई वितरण की गई साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं बालविवाह मुक्त कराने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई।

कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने शिविर में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि यह शासन की मात्वपूर्ण स्कीम है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तरों की समस्याओं का तत्काल समाधान करना है। उन्होंने जिले को बाल विवाह मुक्त कराने के लिए लोगों जागरूक होने की बात कही, उन्होंने बच्चियों को पढ़ने पर जोर देते हुए कहा जो काम बेटा कर सकता वो बेटी भी कर सकती है। उन्होंने कहा सामाजिक उत्थान के लिए बेटियां को शिक्षित होना अति आवश्यक है।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर हम सब सुशासन सप्ताह हर साल मनाते है। इसका मुख्य उद्देश्य शासन और गांव के बीच जुड़ाव करना है। ताकि प्रशासन, लोगों के समस्या को समझकर तत्काल निराकरण कर सके। सामाजिक सुधार और बेटी बचाओ भी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। शसक्त नारी से स्वस्थ परिवार की कल्पना किया जाता है अतः महिलाओं को पढ़ा लिखाकर उन्हें समाज में पहचान दिलाना है।

इस शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ खैरवार, नगर पंचायत पटना अध्यक्ष गायत्री सिंह, नगर पंचायत पटना अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण एवं नगर पंचायत पटना के पार्षदगण व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel