संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में हुआ संपन्न

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में हुआ संपन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर सभागार में संपन्न हुआ ।
तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, जनता दर्शन, थाना दिवस माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं की जो भी शिकायतें आ रही हैं उनका निस्तारण समय अंतर्गत करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि छात्रवृत्ति योजना में जो भी पेंडेंसी है उसे समय अंतर्गत पूर्ण करें । उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिसकी सीएम डैशबोर्ड, आइ.जी.आर.एस में जो भी पेंडेंसी है उसका निस्तारण कल भी कार्यालय खुलवाकर करवाए । समाधान दिवस में चकरोड, पैमाइश आदि से संबंधित शिकायतें आई, जिसका संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिए ।
संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा ठंड के दृष्टिगत गरीब व बेसहारों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डी. आर. डी. ए. चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




