प्रवीण तोगड़िया के बरेली आगमन को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों ने की बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी , रविवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुर द्वारा, बसंत विहार कॉलोनी में बरेली जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार के नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली की बैठक हुई। राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली की बैठक में मुख्य तिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन महामंत्री हरेंद्र सिंह, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमपाल सोलंकी, राष्ट्रीय महिला परिषद की रितु वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बरेली के जिला अध्यक्ष अमित गंगवार, राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार, राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली के जिला महामंत्री हरीश कुमार का राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री हरेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमपाल सोलंकी ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत और आपसी भाईचारा बनाने रखने की प्रेरणा दी। और 11 जनवरी को बरेली में हिंदू हृदय सम्राट डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जी संस्थापक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंगदल के आगमन को लेकर अपने विचार व्यक्त कर दिशा निर्देश दिए। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। बरेली जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने बताया कि आज रविवार को अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक, हिंदू सम्राट प्रवीण तोगड़िया के बरेली आगमन को लेकर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही, शीशगढ़ एवं थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव खडौंआ में बैठक कर राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं को 11 तारीख को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली के
जिला मीडिया प्रभारी विजय मौर्य, जिला प्रभारी सुबोध चौहान, जिला अध्यक्ष अमितगंगवार, मीरगंज तहसील के महामंत्री प्रेम शंकर राठौर, फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, गौरव शर्मा, सतीश सिंह, ओमेंद्र मौर्य, मीरगंज के पप्पू प्रजापति, वीरेंद्र वर्मा मीरगंज, सोमपाल राजपूत धनेटा, सचिन गुप्ता धनेटा, AHP तहसील मंत्री देवेंद्र ठाकुर, पीएस राठौर , राम सिंह थाना शाही बगरुऊ, तहसील मंत्री शिवा राठौर, वार्ड अध्यक्ष 37 विजय, नगर अध्यक्ष मीरगंज कुश गुप्ता आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।




