थाना इज्जत नगर पुलिस द्वारा छेडछाड़ के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के निर्देशन मे जनपद बरेली में चलाये जा रहे बालिकाओं/महिलाओ की सुरक्षा/मिशन शक्ति फेस 5 के अन्तर्गत महिला सम्बन्धित अभियोगों में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना इज्जतनगर पर पंजीकृत मु0अ0 के वांछित अभियुक्त तहसीन रजा खान पुत्र सरताज खान निवासी ग्राम खतौला थाना सीबीगंज जनपद बरेली उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
वादिनी/पीडिता ने अभियुक्त तहसीन रजा खान पुत्र सरताज खान निवासी ग्राम खतौला थाना सीबीगंज जनपद बरेली के द्वारा छेडछाड़ करने के सम्बन्ध में मु0अ0 धारा 75 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग में तहसीन रजा खान पुत्र सरताज खान निवासी ग्राम खतौला थाना सीबीगंज जनपद बरेली वांछित था, अभियोग पंजीकृत होने के 12 घण्टे के अन्दर वांछित अभियुक्त को थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1226/2025 धारा 75 बीएनएस में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त तहसीन रजा खान पुत्र सरताज खान निवासी ग्राम खतौला थाना सीबीगंज जनपद बरेली वादनी मुकदमा के घर के आस पास घूम रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तहसीन रजा खान उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया है । तथा अभियुक्त द्वारा पूँछताछ के दौरान बताया कि मेरा नाम तहसीन रजा खान पुत्र सरताज खान निवासी ग्राम खतौला थाना सीबीगंज जनपद बरेली उम्र करीब 27 वर्ष है साहब जिस औरत ने मेरे खिलाफ मुकदमा लिखाया है मैं उसे काफी दिन से देख रहा था तथा उसे पसन्द करता था मैने उसके साथ घटना की थी बाकी सफाई मा0 न्यायालय में देना बताया । अभियुक्त के सम्बन्ध में गांव के लोगों ने बताया कि वह आवारा किस्म का लड़का है छोटे अपराध करके घर से भाग जाता है तथा कई कई महीने घर पर नहीं आता है । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह थाना इज्जतनगर जनपद बरेली,उ0नि0 अमित कुमार, हे0का0 बलराम सिंह थाना इज्जतनगर जनपद बरेली।




