गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्र ने बनाया ‘इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड’

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी हर्षित व गुरुकुल परिवार को दी बधाई।
कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी) 24 दिसंबर : गुरुकुल कुरुक्षेत्र के होनहार छात्र हर्षित आर्यन ने एक नया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपने संस्थान और देश का नाम रोशन किया है। 14 साल, 11 महीने और 30 दिन की उम्र में, हर्षित ने दुनिया के सभी देशों के नाम सबसे तेजी से बोलकर यह असाधारण उपलब्धि हासिल की है। इस शानदार कामयाबी पर गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात व महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत जी ने भी हर्षित सहित समस्त गुरुकुल परिवार को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार एवं प्राचार्य सूबे प्रताप ने हर्षित आर्यन को ‘मेडल’ और सर्टिफिकेट देकर बधाई दीं। इस रिकॉर्ड को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के फाउंडर एवं सीईओ पंकज विग ने आधिकारिक तौर पर मान्यता दी है। हर्षित ने 31 अक्टूबर 2025 को 1 मिनट, 22 सेकंड और 91 सेंटीसेकंड के न्यूनतम समय में यू.एन. में शामिल सभी देशों के नाम सफलतापूर्वक सुनाए। विदित हो कि यू.एन. अर्थात् संयुक्त राष्ट्र में वर्तमान में 193 देश शामिल है जो वैश्विक सहयोग और शान्ति के लिए कार्य करते हैं।
यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हर्षित को बधाई देते हुए निदेशक, ब्रिगेडियर (डॉ.) प्रवीण कुमार ने उसकी असाधारण याददाश्त, अनुशासन और समर्पण की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ गुरुकुल कुरुक्षेत्र के मजबूत शैक्षणिक और मूल्य-आधारित माहौल को दर्शाती हैं और अन्य छात्रों के लिए ऊँचा लक्ष्य रखने और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा का स्रोत हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के शिक्षकों और छात्रों ने भी हर्षित की सफलता पर बहुत खुशी जाहिर की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हर्षित की उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
हर्षित आर्यन की यह उल्लेखनीय उपलब्धि इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे दृढ़ संकल्प, ध्यान और मार्गदर्शन कम उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिला सकते हैं।




