Uncategorized

वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

रायबरेलीः- 26 दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा वीर बाल दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया व उनके उद्बोधन को जनपद स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों एवं बच्चों द्वारा भी सुना गया।
मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता द्वारा बच्चों की वीरता को याद करते हुए वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर चर्चा की और वीर साहिबजादों की वीरता, शौर्य और पराक्रम को याद किया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा बुद्धिलाल पासी द्वारा बच्चों को बताया गया कि शिक्षा का उद्देश्य विकास करना है अगर आपके साथ कोई अपराध हो रहा है तो इसकी शिकायत तत्काल करनी चाहिए। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा बच्चों को बताया गया कि छोटे-छोटे अच्छे कामों को करके जैसे पेड़ लगाना, दूसरों की मदद करना आदि जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं बच्चों को स्वयं में आत्मनिर्भर बनकर स्वयं के रोजगार शुरू करने चाहिए एवं दूसरों को भी अपने साथ जोड़ना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के 25 लाभार्थियों को लैपटॉप वितरण किया गया। इसके साथ ही संप्रेषण गृह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाते हुए किया गया।
कार्यक्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुधीर गिरी, अधिशाषी अभियंता (लघु सिंचाई) पंकज राय, अधीक्षक रन बहादुर वर्मा, सहायक लेखाकार मोनिका सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मिलिंद द्विवेदी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मीनू श्रीवास्तव, प्रमिला शर्मा, संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर कृष्ण प्रताप शर्मा, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, सुषमा कश्यप, काउंसलर श्रद्धा सिंह, सुपरवाइजर तहसीन खानम, मनुपेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, सुरेश कश्यप, साहबदीन, बिंदादीन, रामकरण, प्रबंधक बालिका गृह अरुण मिश्रा, सुपरवाइजर, भाजपा कार्यसमिति सदस्य शिवेंद्र सिंह, जिला मंत्री संतोष गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिध मुकेश श्रीवास्तव एवं बच्चे और महिलाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel