पेडरा में नहर ओवरफ्लो-पानी के रिसाव से बीघो फसल डूबी

पेडरा में नहर ओवरफ्लो-पानी के रिसाव से बीघो फसल डूबी
सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने पीड़ित किसानों से मुलाक़ात की
पेडरा, सरायमीर, आजमगढ़ 27 दिसंबर 2025। पेडरा में नहर ओवरफ्लो और पानी के रिसाव से बीघो फसल डूबने की सूचना पर सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने पीड़ित किसानों से मुलाक़ात की।
किसान नेता राजीव यादव और वीरेंद्र यादव ने कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसान गेहूं की बुआई किए थे, नहर ओवरफ्लो और पानी के रिसाव के चलते किसानों की बीघो फसल डूब गई, जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। सिंचाई विभाग के गैरजिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कर्रवाई करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
किसान नेताओं ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अरविन्द यादव के बयान कि कहीं नहर कटी और ओवर फ्लो नहीं हुई पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि किसानों के खेत कैसे पानी में डूबे, सिंचाई विभाग बताए। इस मामले की जाँच कराई जाए। किसान नेताओं ने नहर का दौरा करते हुए कहा कि नहर में बड़े पैमाने पर झाड़-झंखाड़ बताती हैँ कि सफाई का काम नहीं हुआ है। किसानों ने बताया कि नहर की सफाई नहीं हुई है जिसके चलते पेडरा, शेरवा, इसरौली, पुरवा, कड़छा, अहिरीपुर, रसूलपुर, बस्ती, खानपुर, बिजौरा, मुहरिया, खंडवारी में ओवरफ्लो से नुकसान हो रहा। ऐसे में जिस नहर में पानी आ भी रहा है उसके तटबंध साफ-सफाई के आभाव में टूट जा रहे हैँ या फिर ओवरफ्लो कर पानी खेतोँ को डुबा दे रहा। फसल डूबने के चलते खाद, बीज, जुताई, बुआई के नुकसान समेत इस साल फसल न होने के चलते अनाज पैदा नहीं हो पाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि पेडरा और दोस्तपुर गांव के चंद्रबली यादव, संतोष राय, आनंद सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, जयराम राय, शिवानंद राय, भारत यादव, शंकर यादव, हरिलाल यादव, नान्हक चंद, टिल्ठू, अनिल, बलिराम, राम प्रसाद समेत अनेकों किसानों का नुकसान हुआ।




