विश्वविद्यालय ‘युवा खेल महोत्सव’ के आयोजन हेतु कुलपति ने की बैठक

सर्वसम्मति से ‘खेल उमंग ‘ महोत्सव की तिथि 16 से 18 मार्च तक
आजमगढ़। महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ परिसर के प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक युवा खेल महोत्सव 2026 के आयोजन हेतु बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने किया। जिसमें खेल समितियों के सभी संयोजक, उप संयोजक एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी के सर्वसम्मति सुझाव से युवा खेल महोत्सव का नाम ‘खेल उमंग’ रखा गया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि युवा खेल महोत्सव हेतु तैयारी की समीक्षा के लिए कुलपति जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति के सभी सदस्यों के साथ कुलपति प्रो0 संजीव कुमार ने विश्वविद्यालय में स्थायी रनिंग ट्राफी बनाने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने समवेत स्वर में सहमति दी। साथ ही खेल उमंग 2026 आयोजित करने की तिथि 16 से 18 मार्च सुनिश्चित की गई। कुलपति जी ने समिति के सदस्यों को यह भी निर्देश दिया कि खेल से संबंधित नियम स्पष्ट हो, जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में विवाद का निपटारा किया जा सके। आठ से अधिक टीम प्रतिभागी होने पर आजमगढ़ एवं मऊ के एडेड महाविद्यालयों को नोडल केंद्र बनाकर प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी एवं वहा के सफल टीम को विश्वविद्यालय में प्रतिभाग का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस प्रक्रिया से समय की बचत होगी तथा निर्धारित अवधि में विजयी टीम के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कुलपति जी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक महाविद्यालय की तरह विश्वविद्यालय परिसर की एक ही यूनिट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। छात्र-छात्राओं के सुविधा हेतु संबंधित महाविद्यालय टीम के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र जारी किया जाएगा। जिससे विश्वविद्यालय सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े। फोटो युक्त पहचान पत्र तीन दिन तक वैलिड रहेगा। समिति ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक गूगल लिंक यथाशीघ्र महाविद्यालयो व प्रतिभागियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। खेल उमंग में कुल 15 खेल आयोजन पर समिति की सहमति बनी।
बैठक में अन्य लोगों के अतिरिक्त खेल सचिव /प्रभारी प्रो0 प्रशांत राय, प्रो0 अमरजीत, डॉ0 हरिलाल ,प्रो0 अभिमन्यु यादव, प्रो0 इंद्रजीत, प्रो0 जिमी, प्रो0 अरुण ,डॉ0 पंकज, डॉ0 प्रवेश, डॉ0 जयप्रकाश, डॉ युगांत, दीक्षा, विभा ,शिवेंद्र, शुभम, हिमांशु आज के साथ-साथ कुलपति जी के निजी सहायक भूपेंद्र एवं वैयक्तिक सहायक विपिन उपस्थित रहे।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़
मो. नं. 9452 44 5878




