सुहेलदेव वि0वि0 में एंटी रैगिंग कमेटी एवं आंतरिक शिकायत सेल का गठन

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ परिसर में रैगिंग व सुरक्षित एवं कार्य स्थल का वातावरण बनाए रखने के लिए तथा किसी भी प्रकार के भेदभाव की शिकायतों की तत्काल जांच के लिए एक आंतरिक शिकायत सेल (आई.सी.सी.) का गठन कुलपति जी के निर्देश के क्रम में किया गया है। जिससे विश्वविद्यालय में अकारण छात्र-छात्राओं को मानसिक संत्रास न झेलना पड़े तथा परिसर में स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण बना रहे।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में 9 सदस्य एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है साथ ही उन्हें यह अधिकार भी दिया गया है कि यदि रैगिंग की कोई सूचना समिति के सदस्यों को प्राप्त होती है तो नियमों के तहत कार्यवाही करके माननीय कुलपति जी को यथाशीघ्र अवगत करावें। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार रैगिंग के बाबत संबंधित सभी शिक्षण संस्थानों को जो दिशा निर्देश जारी किया है उसमे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं सम्मान शीर्ष प्राथमिकता पर है। उसी के तहत महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में भी एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है।
माननीय कुलपति जी ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आंतरिक शिकायत सेल का भी गठन नोडल अधिकारी प्रो0 गीता सिंह एवं 11 सदस्यों की टीम गठित किया है जिसमें कुलपति जी के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करना विश्वविद्यालय की शीर्ष प्राथमिकता में है। किसी भी प्रकार के भेदभाव की तत्काल जांच करके समिति नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अपनी आख्या मा0 कुलपति एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को देंगे। जिससे यथाशीघ्र अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके । उपरोक्त दोनों समिति में सहायक कुलसचिव डॉ0 महेश कुमार श्रीवास्तव सचिव के रूप में सहयोग करेंगे ।
डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी, मोबाइल नंबर 9452 44 5878




