व्यापारी संगठन के पदाधिकारी की जीत व्यापारियों की जीत – घनश्याम दास गर्ग ,सुनील खत्री

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री ने बताया की बार एसोसिएशन के चुनाव में दूसरी बार बने बार अध्यक्ष मनोज हरित सचिन दीपक पांडे समेत समस्त बार एसोसिएशन की टीम को बधाई दी । तथा अधिक वोटो के अंतर से संयुक्त सचिव प्रकासन के पद पर जीत करने वाले व्यापार मंडल से जुड़े शांतनु मिश्रा को आज सम्मानित भी किया गया है व्यापार मंडल में शांतनु मिश्रा जी व्यापार मंडल में पद कानूनी सलाहकार के रूप में लंबे समय से पदाधिकारी हैं और जिले और प्रदेश स्तर तक पर पूरी तरह सक्रिय हैं एवं संगठन के व्यापारियों को पिछले बहुत लंबे समय कई सालों से कानूनी संबंधित निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं आज उन्हें माला पहनकर बधाई देते हुए राम जी का पटका एवं राम जी का चित्र फ्रेम देकर सम्मानित भी किया गया। श्री खत्री ने बताया प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग जी एवं प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा एवं प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुभाष धीमान प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जैन समेत प्रदेश मुख्य पदाधिकारी द्वारा भी फोन पर शांतनु मिश्रा को बधाई दी गई । तथा खत्री ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी की बार एसोसिएशन के चुनाव में बहुत ज्यादा अंतर वोटो से जीत बरेली संगठन के पदाधिकारी को गर्व महसूस कराती है।
संगठन के व्यापारियों में खुशी की लहर.आज मौजूद रहे मुख्य लोगों में नरेश कुमार मिश्रा, सत्येंद्र कुमार यादव, बीडी शर्मा ,सुधांशु शर्मा, मनोज देवल, राम सेवक यादव, अमरदीप सिंह, रामसेवक यादव, प्रदीप गंगवार, अमित अवस्थी, अशोक कुमार गुप्ता, अखिलेश सक्सेना, सैयद हैदर अली जाफरी आदि लोग मौजूद रहे।




