Uncategorized
रोटेरियन संजय ठकराल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 के 2028-29 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर।

रोटेरियन संजय ठकराल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 के 2028-29 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर।
(पंजाब) फिरोजपुर 10 जनवरी 2026 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में फैले रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 के 2028-29 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के चुनाव सिरसा में वर्तमान गवर्नर भूपेश मेहता के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुए। इस चुनाव में हिसार से रोटेरियन संजय ठकराल ने जीत हासिल की।
डिप्टी स्टेट कॉर्डिनेटर कमल शर्मा ने बताया कि 2028-29 की डी.जी.एन.डी. की चुनाव प्रक्रिया सिरसा में हुई, जिसमें हिसार से रोटेरियन संजय ठकराल विजयी रहे। उन्होंने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में 127 रोटरी क्लबों ने भाग लिया, जिनमें रोटेरियन संजय ठकराल को 96 वोट प्राप्त हुए, जबकि दूसरे उम्मीदवार फतेहाबाद से रोटेरियन हरीश खुराना को 55 वोट मिले। रोटेरियन संजय ठकराल ने 41 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर रोटेरियन कमल शर्मा ने कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनना अपने आप में एक बहुत सम्मानजनक उपलब्धि होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। रोटरी इंटरनेशनल दुनिया की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है, जिसके अंतर्गत रोटेरियन संजय ठकराल 2028-29 के दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लगभग 130 क्लबों का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट से पी डी जी सीनियर रोटेरियन विजय अरोड़ा , प्रधान राहुल ककड़, हरविंदर घई, रोटेरियन , फ़िरोज़पुर गोल्ड से अनुराधा, डायमंड से हिम्मत गोयल, रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर से किरपाल सिंह मक्कड़ , सुरिंदर सिंह कपूर, दिनेश कटारिया, रॉयल से संदीप तिवारी और प्रधान कुणाल पूरी , गुरुहारशाय से हरभजन कंबोज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जीत हासिल करने के बाद रोटेरियन संजय ठकराल ने फ़िरोज़पुर के समस्त रोटेरियन सदस्यों तथा रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर, रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट , गोल्ड , रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर रॉयल , डायमंड , रोटरी क्लब गुरु हर शाय का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने इस पूरी चुनाव मुहिम के दौरान कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के लिए कमल शर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर काऊंसिल ऑफ गवर्नर्स के समस्त सदस्यों-पूर्व गवर्नर घनश्याम कांसल, गवर्नर इलैक्ट सी.ए. अमित सिंगला, पूर्व गवर्नर्स अमजद अली, प्रेम अग्रवाल, राजिंदर तनेजा, गुलबहार रैटोले, राजीव गर्ग, संदीप चौहान, विजय अरोड़ा और शिव शंकर वशिष्ठ ने बधाई दी।




