लोहड़ी पर्व कृषि, प्रकृति और सामूहिक एकता का प्रतीक: कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी)13 जनवरी : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया और लोक परंपराओं के अनुरूप लोहड़ी मनाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि कृषि, प्रकृति और सामूहिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व नई फसल के स्वागत, ऋतु परिवर्तन और समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देता है। कुलपति ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से हमारी लोक परंपराएं जीवित रहती हैं और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि लोहड़ी जैसे पर्व हमारे सामाजिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में आपसी सौहार्द, सहयोग और सामूहिकता की भावना को मजबूत करते हैं। आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रो. आशीष मेहता ने कहा कि लोहड़ी जैसे पर्व हमारी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने का अवसर देते हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी भाईचारा और सकारात्मक सोच विकसित होती है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने लोहड़ी की अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी एवं पॉपकॉर्न अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी संपदा शाखा प्रभारी डॉ. रजनीश सिंह को सौंपी गई थी, जिसमें अकाउंट ब्रांच का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. राजा सिंगला, प्रॉक्टर प्रो. सतीश वत्स, प्रो. मनोज तंवर, प्रो. अमित कटारिया, प्रो. दीप्ति पराशर, प्रो. रवि राज,डॉ. सुरेंद्र सहरावत,डॉ. नेहा लांबा, डॉ. सुधीर मलिक, डॉ. दीपक कुमार सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।




