शासकीय आईटीआई कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोंडागांव, 15 जनवरी 2026/ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय आईटीआई कॉलेज, कोंडागांव में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना था।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। पाम्पलेट, नारों तथा व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग, गति सीमा का पालन एवं नशे में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिला परिवहन अधिकारी ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।




