रसूला चौधरी गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति की हुई स्थापना

रसूला चौधरी गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति की हुई स्थापना
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी रविवार को रसूला चौधरी गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान सैकड़ों लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। जानकारी के अनुसार विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी में रविवार को शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की भव्य मूर्ति का अनावरण मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपाईयों और ग्राम वासियों ने महाराणा प्रताप और भगवान श्री राम के नारे लगाए।
इस अवसर पर मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं एवं उनके युद्ध कौशल के बारे में जानकारी दी। तथा कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें राष्ट्रभक्ति साहस और स्वाभिमान की प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष अमित सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, एडवोकेट यशेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और महाराणा प्रताप उनके बताएं रास्ते एवं उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। और सभी लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात कही। इस गरिमामयी अवसर पर मूर्ति स्थापना एवं कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, भाजपा नेता चक्रवीर सिंह चौहान, मीरगंज गन्ना समिति के अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, रेलवे के रिटायर मैनेजर नेत्रपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, रसूला ग्राम प्रधान लालता प्रसाद, वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, विक्रमपुर ग्राम प्रधान वेदपाल सिंह, मेला अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल, दीपक तोमर, दुर्ग पाल सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, पूर्व सभासद ठाकुर धीरेंद्र सिंह, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, मास्टर नेत्रपाल सिंह, ठाकुर उमेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरनलाल कश्यप, सभासद अबोध सिंह, सभासद धर्मेंद्र सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, ठेकेदार गौरव मिश्रा, बबलू गंगवार, रंजीत दिवाकर, जगतपाल सिंह सहित प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य लोग के साथ सैकड़ो लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।




