राजनांदगांवBreaking Newsछत्तीसगढ़डोंगरगढ़

डोंगरगढ़ एवं छुरिया में बकाया राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग ने छेड़ा अभियान, 3198 बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली की गई 55 लाख 06 हजार रूपए की बकाया राशि

डोंगरगढ़, 20 जनवरी 2026 – विद्युत विभाग द्वारा डोंगरगढ़ एवं छुरिया क्षेत्र में बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों की टीमों द्वारा डोंगरगढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र डोंगरगढ़ शहर, बम्हनी चारभांटा, ढ़ारा, मुसराकला, डोंगरगढ़ ग्रामीण, छुरिया, लालबहादुर नगर, मुरमुंदा एवं सड़क चिरचारी में बकाया वसूली अभियान चलाकर 3198 बकायादार उपभोक्ताओं से 55 लाख 06 हजार रूपए की बकाया राशि वसूल की गई है तथा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले 108 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेदित किये गए। विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से उनके घर पर ही बिल उपलब्ध कराई जाती है। बिजली बिल के देयकों के भुगतान में विलंब होने पर कई दफा सूचना देने के बाद भी बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को विच्छेदित करने की कार्यवाही की जा रही है। इस दरमियान विद्यमान सर्विस कनेक्शनों में बायपास एवं हुकिंग कर बिजली चोरी के प्रकरण पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान विद्यमान सर्विस कनेक्शनों में बायपास एवं हुकिंग कर बिजली चोरी के प्रकरण पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रीतम जैकब ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए पंडरिया संभाग के 108 उपभोक्ताओं पर 07 लाख 52 हजाररूपए के बकाया राशि के भुगतान नहीं किये जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गये हैं। तथा 3198 बकायादार उपभोक्ताओं से 55 लाख 06 हजार रूपए की बकाया राशि की रिकवरी भी की गई। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगें। उन्होंने बताया कि शासकीय विभागों के लंबित बकाया राशि भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस दिया गया है। इस अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को लाइन विच्छेदन से बचने के लिए समय पर विद्युत बिल राशि का भुगतान मोर बिजली ऐप के माध्यम से करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राजस्व वसूली के लिए तैनात विद्युत कर्मियों द्वारा केंद्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली एवं शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी बारे में जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel