Uncategorized

जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड से सम्बंधित विकास विभाग के पैरामीटर की करी समीक्षा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज सी0एम0 डैशबोर्ड पर विकास विभाग से सम्बंधित पैरामीटर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निपुण परीक्षा आंकलन, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन, दिव्यांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति, जिला प्रोबेशन विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग, कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग आदि की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि बाढ़ सम्बन्धी पैरामीटर पर सुधार करने की आवश्कता है, जिस पर निर्देश दिए गए कि सी0एम0आई0एस0 पोर्टल चलते ही अपलोडिंग का कार्य आरम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि उक्त कार्य हेतु लगाए गए आउटसोर्स कर्मियों व सम्बंधित अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आहूत की जाए। इसी प्रकार आईसीडीसी(महिला एवं बाल विकास) की भी अलग से बैठक बुलाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किए जाने के सम्बन्ध में तैयारियों की भी समीक्षा की गयी और अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश दिवस में कुल 25 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिस पर दिनांक 23 जनवरी तक स्टॉल्स पूर्ण कराने तथा समस्त विभागों को स्टाल्स के माध्यम से अपनी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही विभागों को मॉडल आदि का भी प्रदर्शन किये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी बताई जाएगी। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा समाज के हित के लिए कार्य करने वालों को पुरस्कार व प्रोत्साहित किया जाएगा। तथा बच्चों द्वारा सर्व सम्मानित सरदार बल्लभभाई पटेल जी/अटल बिहारी वाजपेयी जी व भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। ओडीओसी(एक जनपद-एक व्यंजन) के तहत चाट काउंटर लगवाने के निर्देश दिए गए और काउंटर के आस-पास डस्टबिन भी अनिवार्य रूप से रखवाया जाए, जिससे गंदगी इधर-उधर ना फैले।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी नरेगा हसीब अंसारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप निदेशक पर्यटन सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel