Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2026 की सरस्वती महाआरती कार्यक्रम से भक्तिमय हुई सरस्वती तीर्थ की फिजा

सांध्यकालीन महाआरती में पूंडरी विधायक संतपाल जांबा, सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने की शिरकत, भजन संध्या कार्यक्रम के भक्ति गीतों ने महोत्सव में भरा भक्ति का रस।

पिहोवा, (प्रमोद कौशिक) 20 जनवरी : प्रसिद्ध सरस्वती तीर्थ के पावन तट पर महाआरती से सरस्वती तीर्थ की फिजा में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2026 की महक फैल गई। इस महाआरती से अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के दूसरे दिन की सांध्यकालीन आरती का आगाज हुआ।

सरस्वती तीर्थ की फिजा को शंखों व वाद्य यंत्रों से निकली धुनों ने जहां भक्ति रस से भर दिया, वहीं रंग-बिरंगी रोशनियों ने पूरे सरस्वती तीर्थ को दुधिया रोशनी में नहलाने का काम किया।
पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा व हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने मंगलवार को देर सायं सरस्वती तीर्थ में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2026 के दूसरे दिन की महाआरती कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे पृथुदक तीर्थ मां सरस्वती के महोत्सव पर पहुंचने का मौका मिला। सरस्वती महोत्सव पर हरियाणा सरस्वती बोर्ड द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पिहोवा तीर्थ नगरी के विश्व प्रसिद्ध सरस्वती नदी के तट पर भारतीय शिल्पकला के दर्शन किए जा सकते है। यह शिल्पकला अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में सहजता से देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को प्रदेश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकला को देखने का एक सुनहरा अवसर हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड द्वारा मुहैया करवाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड व प्रशासन के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव- 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 19 जनवरी से 23 जनवरी-2026 तक चलेगा। इस महोत्सव में प्रदेश के दूसरे राज्यों के विभिन्न कोनों से शिल्पकार अपनी-अपनी शिल्पकला को लेकर पिहोवा नगर वासियों के लिए विशेष तौर पर पहुंचे है। अन्तर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। इस भजन संध्या के दूसरे दिन प्रसिद्ध कलाकार विकास और उनके साथ कलाकारों ने मां सरस्वती की वन्दना पर आधारित प्रस्तुति तुम इसमे डूबकी लगावों-मां सरस्वती का धाम जड़े, श्रीकृष्ण जी के भजन आजा नंद के दुलारे अकेली रोवे मीरा जैसे भजनों तथा अन्य भजनों से श्रद्घालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस भजन संध्या के अवसर पर पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने विकास एवं उनके साथी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित भी किया तथा संजीव शर्मा, प्रवीण शर्मा, रोबीन शर्मा, अमन शर्मा, रविन्द्र भारद्वाज द्वारा महाआरती करवाई गई।
इस मौके पर उपाध्यक्ष सरस्वती हेरिटेज बोर्ड धुमन सिंह किरमच, नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मार्किट कमेटी चैंयरमैन तरुणदीप सिंह वड़ैच, सोनू धर्मेन्द्र, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, सुशील गर्ग,सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के सदस्य रामधारी शर्मा, हरिओम अग्रवाल, सोनू प्रजापत, दीपक बवेजा, प्रदीप, राजदीप, सुशील राणा पूर्व जिला अध्यक्ष,हान्नु चक्रपाणि, गीनी चक्रपाणि,युधिष्ठिर बहल, रोशन, बाबु राम मण्डल अध्यक्ष, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड हरविंदर सिंह, रेखा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड उपमंडल अधिकारी, विरेन्द्र सिंह रेंज ओफिसर वन विभाग, अशोक कुमार नगरपालिका सचिव, मनमोहन चक्रपाणि, गोपाल शर्मा,अमन,बन्टी दीवाना,अमीनीत वासन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel