एनडीए – गुरुकुल के छात्रों ने लहराया परचमअब तक सात छात्र एसएसबी इन्टरव्यू में हुए पास

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पूरे गुरुकुल परिवार को भेजी शुभकामनाएं।
कुरुक्षेत्र, (अमित) 20 जनवरी : एनडीए में गुरुकुल कुरुक्षेत्र से चयन का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले सप्ताह जहाँ गुरुकुल के तीन छात्रों ने एसएसबी इन्टरव्यू में सफलता हासिल की थी, वहीं अब यह आंकड़ा सात हो गया है। दूसरे शब्दों में कहें तो इस वर्ष गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 7 छात्रों ने सेना में ‘बड़े अधिकारी’ बनने का सपना लगभग पूरा कर लिया है जिसे लेकर गुरुकुल परिसर में उत्साह का माहौल है। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात व महाराष्ट्र के माननीय राज्यपालश्री आचार्य देवव्रत जी ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गुरुकुल प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि इस सप्ताह गुरुकुल के छात्र भव्य स्वामी, सूर्यवंश प्रताप सिंह, अर्पित कुमार एवं कार्तिक ने एनडीए हेतु लिये जा रहे एसएसबी साक्षात्कार को उत्तीर्ण कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। इससे पहले इसी गुरुकुल के ही छात्र प्रदुमन ठाकुर, जितेन्द्र कुमार और नवदीप कुण्डू ने एसएसबी इन्टरव्यू में कामयाबी हासिल की और भारतीय सेनाओं में ‘उच्चाधिकारी’ बनने के सपने को पूरा किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह गुरुकुल के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी छात्रां को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस सफलता का श्रेय आचार्यश्री के ओजस्वी मार्गदर्शन, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार की कार्यकुशलता, इंस्ट्रक्टर बलवान सिंह, अशोक चौहान, सभी अध्यापकों व छात्रों की कठिन मेहनत को जाता हैं। गुरुकुल में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर फोकस होता है जिसके लिए निदेशक महोदय के निर्देशन में एक-एक अध्यापक व संरक्षक पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करता है, जो गुरुकुल के छात्रों की सफलता का मूलमंत्र साबित हो रहा है।




