Uncategorized
खबर का असर, पीड़ित की मदद के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाये हाथ, हर संभव मदद का भरोसा

रिपोर्टर – Jafar Ansari
लालकुआँ
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में इंडिया न्यूज़ की खबर का असर हुआ है यह खड्डी मोहल्ला निवासी रवि कुमार और उसके परिवार की मदद के लिए नगर के युवा समाजसेवी शुभंम अड़ोला सहित कई नेताओं ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। आज सुबह पीड़ित के घर पहुंचे समाजसेवी शुभंम अड़ोला ने 11 हजार रुपये की नगद एवं एक महिने का राशन देकर बड़ी मदद की है इसके अलावा पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने 15 सौ रूपये और घरेलू सामान वही गौसेवक विनोद अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को बिस्तर और राशन की मदद की है।




