Uncategorized
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का पठानकोट विभाग को मिला नया संगठन मंत्री।

(पंजाब) फिरोजपुर 21 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
वर्तमान मे हुई विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की पंजाब प्रांत बैठक में लुधियाना के संगठन मंत्री अजय जैन को पठानकोट विभाग (पठानकोट, मुकेरियां, हुसियारपुर, गुरदासपुर) का विभाग संगठन मंत्री बनाया गया। अजय जैन पूर्व मे उत्तर प्रदेश के आगरा से ले कर पंजाब के फिरोजपुर लुधियाना आदि जिलों मे विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के संगठन मंत्री के दायित्व पर रहते हुये हिंदुत्व की कमान संभाल चुके है। अब संगठन की आगामी योजना के अनुसार वह पंजाब के पठानकोट विभाग संगठन मंत्री नाते पठानकोट, मुकेरियां, गुरदासपुर, हुशियारपुर जिलों मे रह रहे सनातनीयों मे हिंदुत्व की हुंकार भरेंगे।
फिरोजपुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने इस पदोन्नति पर अजय भाई जैन को अपनी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।




